पिछले 24 घंटे में 42,015 नए COVID-19 केस, एक दिन में 3,998 की मौतें दर्ज हुईं महाराष्ट्र का बैकलॉग जुड़ने से

New Covid-19 Cases : मौतों के आंकड़ों में यह उछाल महाराष्ट्र में मौतों का बैकलॉग (पिछला संशोधित आंकड़ा) जोड़े जाने के कारण हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत में एक्टिव केस की तादाद 407170 रह गई है. एक्टिस केस 1.30 फीसदी हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Coronavirus Cases in India : भारत में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घट रही
नई दिल्ली:

Corona Cases Today India : भारत में कोरोना से हुई मौतों के मामले में बड़ा उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 42,105 मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस दौरान 3998 मौतें सामने आई हैं. मौतों के आंकड़ों में यह उछाल महाराष्ट्र में मौतों का बैकलॉग (पिछला संशोधित आंकड़ा) जोड़े जाने के कारण हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को ये आंकड़े जारी किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत में एक्टिव केस की तादाद 407170 रह गई है. जबकि कुल कोरोना के संक्रमित मरीजों के अनुपात में एक्टिव केस 1.30 फीसदी हैं. 

कोरोना से मौतों के मामले में मुआवजे के लिए केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से चार सप्ताह का और वक्त मांगा

महाराष्ट्र ने 3509 मौतों का बैकलॉग जोड़ा है और 2479 पुराने केस जोड़े हैं. देश में कोरोना का वीकली पॉजिटिविटी रेट भी लगातार पांच फीसदी से नीचे रहा है. बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार ये 2.09 फीसदी है. जबकि रोजाना का पॉजिटिविटी रेट 2.27 फीसदी है. यह लगातार 30वां दिन है, जब पॉजिटिविटी रेट यानी कुल जांच के मुकाबले मिले संक्रमितों की संख्या 3 फीसदी से कम रही है. देश में टेस्टिंग कैपेसिटी तेजी से बढ़ी है. अब तक 44.91 करोड़ कोरोना जांच की जा चुकी हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि राज्य में कोरोना से हुई मौतों को 12 जुलाई और मामलों को 10 जुलाई तक अपडेट कर लिया गया है. संबंधित जिलों में कोरोना के मामलों और मौतों के अपडेट होने से राज्य में कोरोना के मामलों में 2479 की अतिरिक्त बढ़ोतरी हुई है. जबकि मौतों के आंकड़े में 3509 का इजाफा हुआ है. कोरोना के मामलों और मौतों के अपडेशन में दोहराव और पतों के आधार पर कोरोना के मामलों में बदलाव देखने को मिला है. इस कारण कुछ जगह मामले और मौतों की संख्या बढ़ी और कुछ जगह कमी देखने को मिली है. 

Advertisement

देश में अब तक 30390687 मरीज कोरोना की महामारी से उबर चुके हैं. रिकवरी रेट भी बढ़कर 97.36 फीसदी तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 36,977 मरीज कोरोना से उबरे हैं. बुलेटिन में बताया गया है कि देशव्यापी अभियान के तहत अब तक 41.54 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में 34,25, 446 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है. 

Advertisement

बड़ी खबर: सरकार ने कहा, दूसरी लहर में मौतों के पीछे ऑक्सीजन की कमी एक वजह नहीं

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Election: 20 सीटों पर किसकी नैया होगी पार? लोकसभा का प्रदर्शन दोहराएगी BJP? | Hot Topic