भारत में कोरोना के मामले काफी समय से 40 हजार के आसपास बने हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 40,134 नए COVID-19 केस सामने आए और 422 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 36,946 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या की बात करें तो 3,08,57,467 ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट वर्तमान में 97.35% पर बनी हुई है. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 4,13,718 है. वीकली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 5 प्रतिशत से नीचे 2.37% पर बनी हुई है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट भी 5 प्रतिशत से नीचे 2.81% है. अब तक कुल 47.22 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 1706597 डोज दिए गए हैं.
यूपी में 24 घंटे में 36 नए मामले सामने आए
यूपी में पिछले 24 घंटों के दौरान 36 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई. इस अवधि में किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. राज्य में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 22,763 है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 36 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
केरल : लगातार छह दिन से दर्ज हो रहे हैं कोरोना वायरस के 20 हजार से ज्यादा नए मामले
केरल में कोविड-19 के 20,728 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,11,489 हो गई. वहीं 56 और मरीजों की मौत के बाद के बाद महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,837 हो गई. राज्य सरकार ने इसकी जानकारी दी . राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आज लगातार छठा ऐसा दिन है, जब प्रदेश में कोविड-19 के 20,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. राज्य में 27 जुलाई से अब तक संक्रमण के 1,28,373 मामले सामने आए हैं.