भारत में पिछले 24 घंटे में 35,342 नए COVID-19 केस दर्ज, एक दिन में 483 मौतें

अब तक देश में 3,04,68,079 लोग कोरोना को हराने में कामयाब हुए हैं. फिलहाल, रिकवरी रेट 97.36 प्रतिशत पर है. पिछले 24 ंघंटे के दौरान 38,740 मरीज ठीक हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पिछले 24 घंटे में 483 लोगों की कोरोना से गई जान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर का कहर स्थिर है. रोजाना 30 से 40 हजार के बीच नए केस सामने आ रहे हैं. इस दौरान, कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी घटा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 35,342 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान, 483 मरीजों की वायरस की वजह से जान गई है. 

मंत्रालय के मुताबिक,  अब तक देश में 3,04,68,079 लोग कोरोना को हराने में कामयाब हुए हैं. फिलहाल, रिकवरी रेट 97.36 प्रतिशत पर है. पिछले 24 ंघंटे के दौरान 38,740 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामले के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजोें की संख्या अधिक रही. भारत में एक्टिव केस 4,05,513 रह गए हैं, जो कुल मामलों का  1.30 फीसद है. 

संक्रमण दर की बात की जाए तो साप्ताहिक आधार पर पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 2.14 प्रतिशत है जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.12 फीसदी पर है. लगातार 32वें दिन दैनिक संक्रमण दर 3 प्रतिशत के नीचे है, जो कि राहत की बात है. 

कोरोना के खिलाफ 21 जून से देशव्यापी टीकाकरण महाअभियान चल रहा है. इस दौरान, टीकाकरण में तेजी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में 54,76,423 वैक्सीन की खुराक दी गई है. वहीं, अब तक लोगों को कुल 42,34,17,030 खुराकें दी जा चुकी हैं, जिसमें पहली और दूसरी डोज दोनों शामिल हैं. अब तक कुल 45.29 करोड़ कोरोना टेस्ट किए गए हैं. 

Featured Video Of The Day
Traffic Jam News: देखिए ट्रैफिक जाम पर NDTV की खास मुहीम | NDTV India | Delhi NCR Traffic
Topics mentioned in this article