पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,177 नए मामले, 7 महीने बाद एक दिन में सबसे कम मौत

Coronavirus Latest Updates: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 2,47,220 लोगों का उपचार चल रहा है और अब तक 99,27,310 लोग बीमारी से उबर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Coronavirus India Latest Updates: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 18,177 नए मामले सामने आए हैं.
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कुल 18,177 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,03,23,965 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में 217 और लोगों की मौत हुई है जो पिछले लगभग सात महीने बाद एक दिन में मौत का सबसे कम आंकड़ा है. देश में अबतक 1,49,435 लोगों की मौत हो चुकी है. 8 जून के बाद यह आंकड़ा आया है, 8 जून को एक दिन में 206 मरीजों की मौत हुई थी. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 2,47,220 लोगों का इलाज  चल रहा है. यानी इतने एक्टिव केस हैं. देश में कुल 2.39 फीसदी ही एक्टिव केस बचे हैं, जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 96.15 फीसदी हो गई है. देशभर में अब तक कुल 99,27,310 लोग बीमारी से उबर चुके हैं.

वैक्सीन के लिए कैसे, कहां होगा रजिस्ट्रेशन? कौन से पेपर देने होंगे? AIIMS निदेशक ने दिए जवाब

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण से डेथ रेट 1.44 फीसदी है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 1.89 फीसदी दर्ज की गई है. देशभर में पिछले 24 घंटों में कुल 20,923 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि मात्र 18,177 नए केस ही सामने आए हैं. देशभर में अब तक ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 99 लाख, 27 हजार, 310 है. देशभर में पिछले 24 घंटों में कुल 9,58,125 सैंपल की जांच हुई है. अब तक देशभर में कुल 17 करोड़, 48 लाख, 99 हजार, 783 सैंपल की जांच हो चुकी है.

कोरोना वैक्सीन पर आज बड़ा ऐलान! 'कोवैक्सीन' और 'कोविशील्ड' को मिल चुकी है हरी झंडी; 10 अहम बातें

वीडियो- मुकाबला : एम्स निदेशक बोले, कोरोना वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर चिंता न करें देशवासी

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: मनमोहन सिंह याद कर इमोशनल हुए पूर्व उपराष्ट्रपति Hamid Ansari