भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के कुल मामले बढ़कर अब 1525 हो चुके हैं. हालांकि, इनमें से 560 मरीज ठीक भी हो गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल देश के 23 राज्यों में ही ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 460 संक्रमण के मामले मिले हैं, जबकि 351 मरीजों के साथ दिल्ली दूसरे नंबर पर है.
इन दोनों राज्यों के अलावा टॉप पांच राज्यों में तमिलनाडु (117 मामले), गुजरात (136 मामले) और केरल (109 मामले) शामिल हैं. इनके अलावा राजस्थान में 69, तेलंगाना में 67, हरियाणा में 63, कर्नाटक में 64, आंध्र प्रदेश में 17, पश्चिम बंगाल में 20, ओडिशा में 14, मध्य प्रदेश में 9, उत्तर प्रदेश में 8, उत्तराखंड में 8, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, अंडमान एवं निकोबार में 2, गोवा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर और पंजाब में एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं.
'वैक्सीन के दोनों डोज़ के बाद भी हो सकता है Omicron, पर जल्द हो जाएंगे ठीक' : डॉ. सुरेश कुमार
साल 2022 के पहले दिन यानी 1 जनवरी को देशभर में ओमिक्रॉन के कुल 1431 मामले थे जो आज बढ़कर 1525 हो गए हैं. यानी एक दिन में कुल 96 नए मामले सामने आए हैं.
आज से एक महीने पहले यानी 2 दिसंबर को देश में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया था. उस दिन कर्नाटक में इस वैरिएंट के दो संक्रमित मिले थे. इनमें से एक शख्स दक्षिण अप्रीका से आया था, जबकि दूसरे का कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं था. देश की राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन का पहला मामला 5 दिसंबर को सामने आया था.