Covid-19 Updates : 91 दिन बाद 50,000 से नीचे आया नए कोविड-19 केसों का आंकड़ा

India Coronavirus Updates : भारत में कुल 91 दिनों बाद कोविड-19 के रोजाना आने वाले मामले 50,000 से नीचे आए हैं. नए कोविड-19 केसों का आंकड़ा आज 42,000 के ऊपर है. पिछले 24 घंटे में 42,640 केस दर्ज हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Civid-19 New Cases : भारत में आज 50,000 से कम नए मामले दर्ज. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

India Coronavirus Updates : भारत में कुल 91 दिनों बाद कोविड-19 के रोजाना आने वाले मामले (Covid-19 Daily Cases) 50,000 से नीचे आए हैं. नए कोविड-19 केसों का आंकड़ा आज 42,000 के ऊपर है. पिछले 24 घंटे में 42,640 केस दर्ज हुए हैं. इस अवधि में कुल 1,167 मौतें हुई हैं. कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होने के साथ लगातार रोजाना दर्ज होने वाले मामलों में कमी आ रही है. पॉजिटिविटी रेट लगातार पिछले 15 दिनों से 5 फीसदी के नीचे बनी हुई है.

आइए डालते हैं अहम तथ्यों पर नजर-

- एक दिन में कुल 42,640 नए केस दर्ज हुए हैं, जो 91 दिनों बाद 91,000 से कम हैं.

- एक दिन में 1,167 मौतें हुई हैं, जिसके साथ कुल मौतों का आंकड़ा 389,302 पर पहुंच गया है.

- देश में कोविड के एक्टिव मामलों में भी लगातार कमी आई है. ये मामले 79 दिनों बाद 7 लाख के नीचे आ चुके हैं. फिलहाल देश में कुल एक्टिव केस 6,62,521 हैं.

- कोरोना से पिछले 24 घंटों में 81,839 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल रिकवरी 2,89,26,038 हो चुकी है. लगातार 40 दिनों से रिकवर होने वालों की संख्या डेली पॉजिटिव मामलों से ज्यादा रह रही है. रिकवरी रेट 96.49% हो चुका है.

- डेली पॉजिटिविटी रेट 2.56% है. पॉजिटिवटी रेट 15 दिनों से 5% के नीचे बनी हुई है.

- वीकली पॉजिटिविटी रेट 5% के नीचे बनी हुई है. फिलहाल यह 3.21% पर है.

- अब तक देश में कुल 39.40 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है.

- भारत ने कल रिकॉर्ड बनाते हुए एक दिन में कुल 86.16 लाख वैक्सीन डोज दीं. पूरी दुनिया में एक दिन में दी गई वैक्सीन डोज की यह सबसे ऊंची संख्या है.

- देश में अबतक 28.87 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.

Featured Video Of The Day
Sanjiv Khanna बनेंगे देश के 51वें CJI | CJI DY Chandrachud ने सरकार को लिखी चिट्ठी