इस्लामिक राष्ट्रों के ग्रुप के जम्‍मू-कश्मीर पर "तथ्यात्मक रूप से गलत और अनुचित संदर्भ" को भारत ने किया खारिज

इस्लामिक राष्ट्रों के ग्रुप की ओर से जम्मू-कश्मीर पर "तथ्यात्मक रूप से गलत और अनुचित संदर्भ" को भारत ने खारिज कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

इस्लामिक राष्ट्रों के ग्रुप की ओर से जम्मू-कश्मीर पर "तथ्यात्मक रूप से गलत और अनुचित संदर्भ" को भारत ने खारिज कर दिया है. भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UN Human Rights Council) में अपने राइट ऑफ रिप्लाई (Right of Reply) का उपयोग करते हुए इस्लामी राष्ट्रों के एक ग्रुप के संदर्भ को सिरे से नकार दिया है. 

OIC ने "कश्मीर की स्थिति को बदलने के लिए अवैध एकतरफा कार्रवाई" का आरोप लगाया था और भारत पर कश्मीर में जनसांख्यिकीय परिवर्तन (demographic changes) करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. 

भारत ने कहा कि वह ओआईसी के बयान में भारत के लिए तथ्यात्मक रूप से गलत और अनुचित संदर्भों को खारिज करता है. हमें खेद है कि ओआईसी देश जिनके साथ हमारे घनिष्ठ संबंध हैं, पाकिस्तान को भारत विरोधी प्रचार को बढ़ावा देने के लिए ओआईसी मंच का दुरुपयोग करने से रोकने में विफल रहे हैं. "

Featured Video Of The Day
India vs Australia Sydney Test: क्या Rohit Sharma ने खुद को ड्रॉप करने का फैसला लिया? | NDTV India
Topics mentioned in this article