भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए 44,230 नए COVID-19 केस

Coronavirus Cases Today: बीते 24 घंटे के दौरान 42,360 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक देश में कुल 3,07,43,972 लोग महामारी के कहर से निकलने में कामयाब रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Covid-19 Cases in Last 24 Hrs: भारत में रिकवरी रेट बढ़कर 97 प्रतिशत से ऊपर
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है. पिछले कई दिनों से रोजाना 30 हजार के आसपास आने वाले मामले अब 40 हजार के पार निकल गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 44,230 नए COVID-19 केस सामने आए हैं. वहीं, गुजरे 24 घंटों में 555 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक देश में 4,23,217 लोगों की संक्रमण के चलते जान जा चुकी है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान 42,360 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक देश में कुल 3,07,43,972 लोग महामारी के कहर से निकलने में कामयाब रहे हैं. फिलहाल, रिकवरी रेट 97.38 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रही. देश में एक्टिव केस वर्तमान में 4,05,155 है, जो कुल मामलों का 1.28 प्रतिशत है. 

संक्रमण दर पर नजर डालें तो दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.44 फीसदी है. यह फिलहाल पांच फीसद से नीचे है. देश में अब कुल कोरोना टेस्ट बढ़कर 46.46 करोड़ हो गए.

वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में अब तक 45.60 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं. इसमें पहली और दूसरी खुराक दोनों शामिल है. पिछले 24 घंटे में 51,83,180 डोज दी गई हैं. 

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: कैसे फैली अफवाह? हो गया इतना बड़ा हादसा | Pushpak Express News
Topics mentioned in this article