भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 43,393 नए COVID-19 केस

Covid-19 Cases Updates: पिछले 24 घंटों में कुल 44,459 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. हालांकि, अभी भी देश में 1.49 फीसदी केस ऐक्टिव हैं. देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.19% हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कोविड-19 अपडेट: अब तक देशभर में कुल 36.89 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.
नई दिल्ली:

पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 43,393 नए मामले सामने आए हैं. देश में फिलहाल कुल ऐक्टिव मामलों की संख्या 4,58,727 है. 2,98,88,284 मरीज अब तक रिकवर हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 44,459 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. हालांकि, अभी भी देश में 1.49 फीसदी केस ऐक्टिव हैं. देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.19% हो गया है.

साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट अभी भी 5 फीसदी से नीचे बना हुआ है. मौजूदा पॉजिटिविटी रेट 2.36 फीसदी दर्ज की गई है. लगातार 18वें दिन तक दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से नीचे रिकॉर्ड किया गया है. फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 2.42 फीसदी दर्ज किया गया है.

केरल में इस साल जीका वायरस के पहले केस की पुष्टि, 19 संदिग्धों के नमूने NIV पुणे भेजे गए

पिछले 24 घंटों में कुल 911 लोगों की मौत हुई है, जबकि 40 लाख 23 हजार 173 लोगों को वैक्सीन दी गई है.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 8 जुलाई, 2021 तक कुल 42 करोड़ 70 लाख 16 हजार 605 सैंपल की जांच हो चुकी है. 8 जुलाई को इनमें से 17, 90, 708 सैंपल की जांच हुई है.

राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 36.89 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.

उधर, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक दिन में 533 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामलों की संख्या 5,36,449 पर पहुंच गयी है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए. कोविड-19 से एक दिन में 12 लोगों के जान गंवाने से जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 10,789 पर पहुंच गयी है. ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: शुरुआती रुझानों में Mahayuti मिल रहा बहुमत