भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 39,361 नए COVID-19 केस, 416 मरीजों की मौत

Coronavirus Cases In India :देश में रिकवरी रेट इस वक्त 97.35 फीसदी है. जबकि एक्टिव केस फिलहाल 4,11,189 पर बने हुए हैं. सक्रिय मरीज यानी अस्पताल में भर्ती मरीजों का अनुपात 1.31 फीसदी है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कोरोना के मामले रोजाना करीब 39-40 हजार के करीब स्थिर हैं.
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में 39,361 नए COVID-19 केस दर्ज हुए हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में 35,968 मरीज कोरोना की महामारी से उबरे भी हैं. अब तक देश में कुल 3,05,79, 106 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 416 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. कुल कोरोना मरीजों की कुल मृतक संख्या 4,20,967 तक पहुंच गई है. देश में रिकवरी रेट इस वक्त 97.35 फीसदी है. जबकि एक्टिव केस फिलहाल 4,11,189 पर बने हुए हैं. सक्रिय मरीज यानी अस्पताल में भर्ती मरीजों का अनुपात 1.31 फीसदी है. हालांकि देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार ने सभी को सतर्क रहने की हिदायत दी है.

‘‘अगर समझते देश के मन की बात तो...'' : राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज

देश में डेली कोरोना पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 3.41 फीसदी पर बना हुआ है. यानी कुल कोरोना जांच में से इतने फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए हैं. देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से नीचे बना हुआ है. टेस्टिंग की कुल संख्या 45.74 करोड़ तक पहुंच गई है. 

देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान एक वक्त रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख को भी पार कर गई थी, लेकिन तब से इसमें 90 फीसदी की कमी आ चुकी है. हालांकि देश में करीब 50 फीसदी केस अकेले केरल में सामने आए हैं. केरल में रविवार को पिछले 24 घंटे में 18,531 केस सामने आए. जबकि महाराष्ट्र दूसरा सबसे प्रभावित राज्य हैं, जहां रोजाना के मामले 6269 पाए गए. कर्नाटक में 1857 और तमिलनाडु में 1819 कोरोना मरीज मिले हैं. आंध्र प्रदेश में 2174 कोविड-19 मरीज मिले हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बुलेटिन में देश में रविवार को हुए वैक्सीनेशन की जानकारी भी दी गई है. भारत में पिछले 24 घंटे में 18.99 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. देश में सामान्य दिनों में तो 40 से 50 लाख वैक्सीन लगाई जा रही हैं, लेकिन शनिवार और रविवार को यह तादाद काफी घट जाती है, क्योंकि कई राज्यों में टीकाकरण केंद्र बंद रहते हैं. 

Advertisement

हम लोग : बच्चों के टीकाकरण के बिना कैसे खोले जाएंगे स्कूल?

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE