भारत में पिछले 24 घंटे में 38,949 नए COVID-19 केस, 542 की मौत

New COVID-19 Cases In India: पिछले 24 घंटे के दौरान 40,026 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,01,83,876 लोग संक्रमण से उभरने में कामयाब रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रिकवरी रेट बढ़कर 97 प्रतिशत से ऊपर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामले स्थिर बने हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से रोजाना 30 से 40 हजार के बीच नए मामले आ रहे हैं. हालांकि, गुरुवार के मुकाबले आज यानी शुक्रवार को नए मामलों और मौतों में कमी दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 38,949 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं जबकि इस दौरान 542 मरीजों की वायरस के चलते मौत हुई है. गुरुवार को नए केस का आंकड़ा 41,806 और मौतों की संख्या 581 थी..

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 40,026 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,01,83,876 लोग संक्रमण से उभरने में कामयाब रहे हैं. नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहने से एक्टिव केस में गिरावट दर्ज की गई है. फिलहाल, देश में 4,30,422 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलो ंका 1.39 प्रतिशत है. 

रिकवरी रेट की बात की जाए तो यह बढ़कर 97.28 फीसदी हो गई है. साप्ताहिक संक्रमण दर 5 प्रतिशत के नीचे अर्थात् 2.14 प्रतिशत पर है. वहीं, दैनिक संक्रमण दर (पॉजिटिविटी रेट) 1.99 प्रतिशत है, जो लगातार 25वें दिन तीन प्रतिशत से कम है. 

टेस्टिंग पर गौर करें तो यह बढ़कर 44.00 करोड़ टेस्ट पर पहुंच गई है. देश में चल रहे व्यापक टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 39.53 करोड़ डोज लोगों को दी जा चुकी है. 

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Action मोड में Delhi CM Rekha Gupta, Cabinet Meeting में लिए बड़े फैसले | PM Modi |BJP
Topics mentioned in this article