देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. आज कोरोना के मामले घटकर 40,000 नीचे आ गए हैं, जो कि राहत की बात है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 37,566 नए COVID-19 केस दर्ज हुए. 102 दिन बाद कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 40,000 से नीचे आया है. इस दौरान यानी बीते 24 घंटे में 907 मरीजों की घातक वायरस के चलते मौत हुई है.
नए मामलों में कमी के साथ एक्टिव केस में भी गिरावट नजर आ रही है. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 5,52,659 रह गई है, जो कुल मामलों का 1.82 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 56,994 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 2 करोड़ 93 लाख से ज्यादा (2,93,66,601) वायरस को हराने में कामयाब रहे हैं. लगातार 46वें दिन नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही.
रिकवरी रेट बढ़कर 96.87 प्रतिशत पर पहुंच गया है जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर 2.74 फीसदी पर है. वहीं दैनिक संक्रमण दर 2.12 प्रतिशत पर है, जो लगातार 22वें दिन 5 प्रतिशत से कम है. टेस्टिंग की बात की जाए तो कुल 40.81 करोड़ टेस्ट हुए हैं.
देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान चल रहा है. देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 32.90 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 52,76,457 खुराकें दी गई हैं.
वीडियो: कोरोना टीके की दूसरी खुराक बेहद कारगर - बीएमसी सर्वे