भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 36 फीसदी बढ़ोतरी

पिछले 24 घंटे में 40,013 मरीज ठीक हुए. वीकली पोजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे  2.34% है, वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 2.16% है, जो कि पिछले 16 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. अब तक कुल 51.90 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
देश में कोरोना के नए मामले आज भी 40 हजार से कम आए हैं...
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना के मामले बुधवार को 40 हजार से कम आए. पिछले 24 घंटे में 38,353 नए मामले सामने आए और 497 लोगों की मौत हुई. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या  3,86,351 हैजो कि पिछले 140 दिनों में सबसे कम है. यही नहीं रिकवरी रेट भी सबसे अधिक है जो कि 97.45%  है. अब  तक कुल 3,12,20,981 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 40,013 मरीज ठीक हुए. वीकली पोजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे  2.34% है, वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 2.16% है, जो कि पिछले 16 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में  41,38,646 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 51,90,80,524 वैक्सीनेशन  हो चुका है.

कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने के संभावनाओं के बीच सरकार ने मंगलवार को बताया कि कोरोनावायरस की नेशनल 'R' वैल्यू की 1.0 से ज्यादा है. देश में कोरोना के हालात पर की गई ब्रीफ्रिंग में स्वास्थ्य मंत्रालय ने डेटा दिखाया, जिसमें बताया गया है कि पिछले महीने नेशनल 'R' वैल्यू 1.0-अंक को पार कर गया था. पिछली बार यह इस स्तर से ऊपर मार्च में 1.32 था. यह आंकड़ा दूसरी लहर से पहले था. सरकार के मुताबिक, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 'R' वैल्यू 1.3, उत्तर प्रदेश में 1.1 और आंध्र प्रदेश में 1.0 है.  हाई 'R' वैल्यू वाले अन्य राज्य गुजरात और मध्य प्रदेश (दोनों 1.1), और गोवा और नागालैंड (दोनों 1.0) हैं. इन राज्यों में कोरोना के रोजाना सामने आ रहे मामले स्थिर हैं.  सरकार ने कहा, 'चाहे कितने भी कम (दैनिक) मामले दर्ज हों, अगर 'R' वैल्यू 1.0 से अधिक है तो यह चिंता का विषय होना चाहिए.' 

आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 36.91 लाख मामले सामने आए हैं. गुजरात में 8.25 लाख से अधिक, मध्य प्रदेश में लगभग आठ लाख और पंजाब में लगभग छह लाख मामले सामने आए हैं. हिमाचल प्रदेश में दो लाख से अधिक मामले, गोवा में लगभग 1.7 लाख और नागालैंड में 28,000 मामले सामने आए हैं. केरल में अभी पूरे देश में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. सरकार ने आज कहा कि पिछले सप्ताह 51.51 प्रतिशत नए मामले केरल से थे. केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,000 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यहां अब 1.7 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं और कुल 35.66 लाख मामले दर्ज हो चुके हैं.  पिछले कुछ हफ्तों से विशेषज्ञों बार-बार 'R' वैल्यू को लेकर चिंता जाहिर करते रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
JEE Main 2025 Result: Omprakash Behra बने AIR-1, 24 Students को 100 NTA स्कोर | JEE Results 2025
Topics mentioned in this article