भारत में पिछले 24 घंटे में 13,091 नए COVID-19 केस, कल से 14.2 फीसदी ज़्यादा

Coronavirus Cases Today : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13,878 लोग ठीक हुए, जिसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3,38,00,925 हो गई है. सक्रिय मामलों की संख्या 1,38,556 है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Covid-19 Cases in India : कोरोना के मामलों में कल से करीब 14 फीसदी की वृद्धि
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 13,091 नए केस सामने आए हैं. ये मामले बुधवार की तुलना में 14.2 फीसदी ज़्यादा हैं. रिकवरी रेट 98.25 प्रतिशत है जो कि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13,878 लोग ठीक हुए, जिसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3,38,00,925 हो गई है. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1,38,556 है जो कि पिछले 266 दिनों में सबसे कम है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.10% है जो कि पिछले 38 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.18% है जो कि पिछले 48 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. 

वहीं, पिछले 24 घंटे में 340 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हुई है. कोरोना से अब तक कुल 4,62,189 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 57,54,817 कोरोना डोज लगाई गई हैं. अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,10,23,34,225 पहुंच गया है.

कोरोना की पांचवीं लहर की दस्तक कर रहे महसूस : फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री बोले

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, देश में लगातार 34 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 137 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र के इस जिले में कोरोना टीकाकरण नहीं कराने वालों को न मिलेगा राशन, न ही ईंधन

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

Advertisement

अफवाह बनाम हकीकत: यूरोप में 55 फीसद बढ़े कोरोना के मामले, जानिए भारत के लिए क्‍या है चिंता

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Death: जिंदगी की जंग हार गईं लोक गायिका शारदा सिन्हा, 72 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
Topics mentioned in this article