India Covid-19 Updates : भारत में सोमवार या 14 फरवरी, 2022 की सुबह देश में पिछले 24 घंटो में नए कोविड-19 मामलों में 24 फीसदी गिरावट आई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 34,113 नए केस सामने आए हैं. बता दें कि रविवार की सुबह को कोविड के कुल मामले 11 फीसदी की कमी के साथ 44,877 पर दर्ज हुए थे. अगर आज के कोविड आंकड़ों पर नजर डालें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड के ताजा मामलों के बाद देश में कोरोना से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 42,665,534 हो गई है.
- पिछले 24 घंटों में कोविड से मरने वाले मरीजों की संख्या 346 है. कोविड से अबतक देश में 509,011 लोगों की जान जा चुकी है.
- पिछले 24 घंटों में 91,930 कोरोना के संक्रमण से रिकवर हुए हैं और इस तरह कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 41,677,641 हो चुकी है.
- देश में एक्टिव मामलों की संख्या 478,882 है. एक्टिव केस कुल मामलों का 1.12 फीसदी हैं.
- रिकवरी रेट 97.68 चल रहा है.
- डेथ रेट 1.19 फीसदी है.
Koo App#COVID19 Updates 💮172.95 cr vaccine doses administered so far 💮India's active caseload currently stands at 4,78,882 💮Active cases stand at 1.12% 💮Recovery rate is currently at 97.68% Details: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1798163 #IndiaFightsCorona #LargestVaccinationDrive- PIB India (@PIB_India) 14 Feb 2022
अनिवार्य क्वारंटीन की शर्त होगी खत्म
देश में कोरोना के कम होते मामलों के बीच सोमवार से दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आने वाले विदेशी यात्रियों को अब सात दिनों तक अनिवार्य क्वारंटीन के नियम के अनुपालन की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का नया कोविड-19 दिशानिर्देश सोमवार से प्रभावी हो रहा है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने स्वास्थ्य अधिकारियों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर केंद्र सरकार द्वारा जारी संशोधित कोविड-19 दिशानिर्देश का अनुपालन हो.
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने हवाईअड्डे पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 10 फरवरी को विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए थे जिसमें पृथकवास की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया था.