भारत में पिछले 24 घंटे में 132 दिन बाद सबसे कम, 29,689 नए COVID-19 केस

New Coronavirus Cases Today: पिछले 24 घंटों के दौरान 415 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक 4,21,382 लोग खतरनाक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Covid-19 Cases in India: देश में कोरोना के नए मामले 30 हजार से नीचे आए
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. नए केसों की संख्या आज 30 हजार से नीचे आ गई है, जो राहत की बात है. इससे पहले, रोजाना 30 से 40 हजार के आसपास मामले आ रहे थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 29,689 नए COVID-19 केज दर्ज किए गए हैं. पिछले 132 दिनों में एक दिन में आए यह सबसे कम नए मामले हैं. आज के नए केस कल की तुलना में लगभग 25 फीसदी कम हैं. सोमवार को 39 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए थे. 

पिछले 24 घंटों के दौरान 415 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक 4,21,382 लोग खतरनाक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. अब तक  3,06,21,469 लोग वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग जीतने में कामयाब रहे हैं. फिलहाल, रिकवरी रेट बढ़कर 97.39 प्रतिशत पर है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 42,363 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहने से एक्टिव केस की संख्या में भारी कमी देखी गई है. देश में एक्टिव केस 124 दिन बाद चार लाख के नीचे (3,98,100) आ गए हैं, जो कुल मामलों का 1.27 फीसद है.

Advertisement

संक्रमण दर की बात करें तो साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.33 प्रतिशत है. दैनिक संक्रमण दर 5 प्रतिशत से नीचे 1.73 फीसदी है, 

पिछले 24 घंटे में लोगों को वैक्सीन की 66,03,112 डोज दी गई हैं. 21 जून के बाद देश में 24 घंटे में यह सबसे ज़्यादा वैक्सीनेशन का आकंड़ा. अब तक कुल वैक्सीनेशन  44,19,12,395 है. टेस्टिंग की बात करें तो यह बढ़कर 45.91 करोड़ पर पहुंच गया है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द