PM मोदी की युद्ध नीति के कायल हुए कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, कहा - भारत का जवाब एक मेसेज है

पी चिदंबरम ने कहा कि भारत ने जो कार्रवाई की वो बेहद सीमित और सुनियोजित थी. जिसका उद्देश्य आतंकी संगठनों की बुनियादी ढांचे को नष्ट करना था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पी चिदंबरम ने की पीएम मोदी की तारीफ

नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव शनिवार शाम हुए संघर्षविराम की घोषणा के साथ ही खत्म हो गया है. पाकिस्तान के बॉर्डर से लगने वाले राज्यों में अब हालात पूरी तरह से सामान्य हैं. भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देकर ये साबित कर दिया कि वह आतंकवाद को खत्म करने के लिए किसी भी तरह से कोई समझौता नहीं करने वाला है. पाकिस्तान से हुए सीजफायर के बीच अब पीएम मोदी की नीतियों की जमकर तारीफ हो रही है. कांग्रेस नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम ने भी पीएम मोदी की युद्ध नीति की तारीफ की है. 

एयरस्ट्राइक की भी तारीफ की

चिदंबरम ने अपने लेख में भारतीय सेना द्वारा 7 मई को की गई एयरस्ट्राइक की भी तारीफ की है. उन्होंने लिखा कि भारती सेना की कार्रवाई वैध और लक्ष्य केंद्रीत था. भारतीय सेना ने अपनी एयरस्ट्राइक के दौरान सैन्य और रिहायशी इलाकों को निशाना नहीं बनाया था. यह मान लेना जरा जल्दबाजी होगी कि भारतीय सेना के इस एक्शन के बाद लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद और दर रेजिस्टेंस फ्रंट जैसे आतंकी समूह पूरी तरह समाप्त हो गए हैं.    
 

Advertisement
Topics mentioned in this article