भारत जापान को पीछे छोड़ चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना: नीति आयोग सीईओ सुब्रह्मण्यम

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के आंकड़ों का हवाला देते हुए सुब्रह्मण्यम ने कहा कि आज भारत की अर्थव्यवस्था जापान से बड़ा है. उन्होंने कहा कि केवल अमेरिका, चीन और जर्मनी ही भारत से बड़े हैं और अगर हम अपनी योजना और सोच पर कायम रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आज हम 4,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था: नीति आयोग सीईओ
नई दिल्‍ली:

नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने शनिवार को कहा कि भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. सुब्रह्मण्यम ने नीति आयोग शासी परिषद की 10वीं बैठक के बाद मीडिया को बताया  कि कुल मिलाकर वैश्विक और आर्थिक माहौल भारत के अनुकूल है. उन्होंने कहा  कि मैं जब बोल रहा हूं, तब हम चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं. आज हम 4,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था हैं.

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के आंकड़ों का हवाला देते हुए सुब्रह्मण्यम ने कहा कि आज भारत की अर्थव्यवस्था जापान से बड़ा है. उन्होंने कहा, 'केवल अमेरिका, चीन और जर्मनी ही भारत से बड़े हैं और अगर हम अपनी योजना और सोच पर कायम रहते हैं, तो ढाई-तीन साल में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे.'

आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाल के बयान पर एक सवाल का जवाब देते हुए, सुब्रह्मण्यम ने कहा, 'शुल्क दरें क्या होंगी, यह अनिश्चित है. लेकिन जिस तरह चीजें बदल रहीं हैं, हम विनिर्माण के लिए सस्ती जगह होंगे.' ट्रंप ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका में बिकने वाले एप्पल आईफोन का विनिर्माण अमेरिका में ही होगा, न कि भारत में या कहीं और.

नीति आयोग के सीईओ ने यह भी कहा कि संपत्तियों को बाजार पर चढ़ाने का दूसरा चरण तैयार किया जा रहा है और इसकी घोषणा अगस्त में की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Indian Economy: Japan को पीछे छोड़ भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना | Breaking News