भारत न्यूक्लियर धमकी से डरने वाला नहीं, पाकिस्तान को घुसकर मारा: ऑपरेशन सिंदूर पर अमित शाह

शनिवार को गांधीनगर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को ललकारते हुए कहा कि भारत न्यूक्लियर धमकी से डरने वाला नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गांधीनगर में कार्यक्रम को संबोधित करते अमित शाह.

Amit Shah on Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष पर शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है. अमित शाह ने साफ कहा कि भारत न्यूक्लियर धमकी से डरने वाला नहीं है. हमने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. शनिवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर पहुंचे अमित शाह ने कहा कि भारत के हमले से पाकिस्तान डर गया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत हुई कार्रवाई में पाकिस्तान की जनता को कोई नुकसान नहीं हुआ है. हमने पाकिस्तान के एयरबेस को तहस-नहस किए. आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया. आज पाकिस्तान भारत से भयभीत है.

आतंकी हमलों को मुंहतोड़ जवाब दिया हैः अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "सत्ता संभालने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमलों का ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया है कि दुनिया हैरान है और पाकिस्तान डरा हुआ है. इस बार ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के मुख्यालयों को नष्ट कर दिया गया."

पाकिस्तान में 100 किमी घुसकर माराः अमित शाह

अमित शाह ने आगे कहा कि हमने 9 ऐसे स्थलों को नष्ट कर दिया जहां आतंकियों को प्रशिक्षित किया जाता था और उनके ठिकाने थे. आतंकवादियों को हमारी सेना का जवाब ऐसा था कि उसने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर तक के शिविरों को नष्ट कर दिया.

Advertisement

Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर पर अमित शाह ने आगे कहा कि भारत न्यूक्लियर धमकी से डरने वाला नहीं है. हमने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. आज पूरी दुनिया भारत की प्रशंसा कर रही है.

Advertisement

पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर का किया नामकरणः अमित शाह

ऑपरेशन सिंदूर के नामकरण पर अमित शाह ने कहा कि इस ऑपरेशन का नामकरण खुद पीएम मोदी ने किया. मालूम हो कि  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को गांधीनगर के वावोल में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन में भाग लिया. साथ ही उन्होंने गांधीनगर में 708 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास और डाक विभाग के लाभ वितरण कार्यक्रम में सहभागिता की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan को Expose करने वाले All-Party Delegation पर Asaduddin Owaisi का बड़ा बयान | India Pak News