कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने स्वीडन की एक संस्था की रिपोर्ट का हवाला देते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर दावा किया कि भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रहा.
उन्होंने ट्विटर पर उस रिपोर्ट से जुड़ी खबर को टैग भी किया.कांग्रेस नेता ने जिस खबर का उल्लेख किया, उसमें कहा गया है कि स्वीडन के ‘वी-डेम इंस्टीट्यूट' (Swedish institution V-Dame Institute) की लोकतंत्र से संबंधित रिपोर्ट में भारत के ‘दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र' से ‘चुनावी निरंकुशता' में तब्दील हो जाने का दावा किया गया है. इस रिपोर्ट से कुछ दिनों पहले ही अमेरिकी संस्था ‘फ्रीडम हाउस' की रिपोर्ट में भारत को ‘आंशिक रूप से स्वतंत्र' देश बताया गया था.
सरकार ने ऐसी रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा था कि यह ‘गुमराह करने वाली', ‘असत्य' और ‘आधारहीन' है.भारत में अच्छे ढंग से स्थापित लोकतांत्रिक परंपराएं हैं.इससे कुछ दिनों पहले राहुल गांधी ने देश के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार प्रोफेसर कौशिक बसु के साथ इंटरव्यू में कहा था कि भारत में इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री के काल में लगाई गई इमरजेंसी गलत थी.
हालांकि साथ में उन्होंने यह भी कहा था कि आज के हालात उस वक्त से भी बुरे हैं. राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि भारत में संवैधानिक संस्थाओं को धीरे-धीरे एक खास विचारधारा के लोगों का कब्जा होता जा रहा है. राहुल गांधी केंद्र सरकार की कार्यशैली को लेकर लगातार सवाल खड़े करते रहे हैं. उन्होंने लॉकडाउन से लेकर कोरोना महामारी पर नियंत्रण को लेकर मोदी सरकार के निर्णयों पर सवाल उठाए हैं.