आज दिल दहलाने वालीं 3 वारदातें: दिल्ली में भरोसे का खून, लखनऊ में रिश्तों का कत्‍ल, पुणे में हैवानियत

दिल्ली में भरोसे का गला घोंटा गया, लखनऊ में पारिवारिक कलह ने खून का रिश्ता तार-तार कर दिया जबकि पुणे में हैवानियत ने एक लड़की की जिंदगी तबाह कर दी. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्‍ली/ लखनऊ/ पुणे:

आज का दिन एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटनाओं का गवाह बना है. आज देश की राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और महाराष्ट्र के पुणे तक, अपराधों की ऐसी दिल दहला देने वाली खबरें सामने आई हैं, जो हमारे दिलों को झकझोर देती हैं. दिल्ली में भरोसे का गला घोंटा गया, लखनऊ में पारिवारिक कलह ने खून का रिश्ता तार-तार कर दिया जबकि पुणे में हैवानियत ने एक लड़की की जिंदगी तबाह कर दी. 

ये घटनाएं हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि समाज में क्रोध, अविश्वास और वासना आखिर कैसे इंसानियत को रौंद रहे हैं. ये घटनाएं सिर्फ हेडलाइन नहीं, बल्कि हमारे समाज के गहरे घाव हैं, जो ये सोने पर मजबूर करती हैं कि आखिर समाज किस दिशा में जा रहा है.  

क्राइम कथा-1: दिल्‍ली में डबल मर्डर- भरोसे की हत्‍या 

दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में एक मां रुचिका और उनके 14 वर्षीय बेटे कृष की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस घटना ने सबको हैरान कर दिया क्योंकि कातिल कोई और नहीं, बल्कि उनके घर में काम करने वाला घरेलू सहायक निकला. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने जो बात बताई, वो और भी चौंकाने वाली है- उसने ये जघन्य अपराध इसलिए किया क्योंकि मालकिन ने उसे सबके सामने डांटा था.

जैसे ही जगदीप वारदात को अंजाम देकर भागने लगा, पूनम ने शोर मचाया. आसपास के लोग तुरंत इकट्ठा हुए और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना ने एक बार फिर दिखाया है कि कैसे पारिवारिक रिश्ते, जो प्यार और भरोसे की नींव पर बनते हैं, कभी-कभी गुस्से और विवादों के कारण कितनी भयानक हिंसा का रूप ले सकते हैं.

यहां पढ़ें पूरी खबर: पत्नी से था विवाद सास-ससुर को उतार दिया मौत के घाट

क्राइम कथा-3: पुणे में 'कूरियर ब्‍वॉय' ने किया रेप 

महाराष्ट्र के पुणे शहर में मानवता को शर्मसार करने वाली एक और घटना हुई है. यहां कोंढवा इलाके में एक 22 साल की युवती के साथ बलात्कार किया गया. आरोपी ने खुद को 'कूरियर डिलीवरी एग्जीक्यूटिव' बताया और फ्लैट में घुसकर इस घिनौने अपराध को अंजाम दिया. घटना के समय पीड़िता, जो एक निजी कंपनी में काम करती है, घर में अकेली थी.

Advertisement

यह घटना बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे हुई. आरोपी ने युवती से कलम मांगी और जैसे ही युवती कलम लेने के लिए पीछे मुड़ी, वह घर में घुस गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने युवती को बेहोश करने के लिए किसी रासायनिक पदार्थ या स्प्रे का इस्तेमाल किया होगा, क्योंकि पीड़िता को रात करीब साढ़े आठ बजे होश आया और उसे घटना के बारे में ज्यादा कुछ याद नहीं था.

इस दरिंदगी के बाद आरोपी ने जो किया, वो और भी डरावना है- उसने पीड़िता के फोन से अपनी सेल्फी भी ली और उस पर एक धमकी भरा संदेश छोड़ा. संदेश में उसने पीड़िता को धमकाया कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया, तो वह उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. इस घटना ने ऑनलाइन डिलीवरी सेवाओं से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं को फिर से उजागर किया है और महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. आरोपी का चेहरा सीसीटीवी में कैद हो गया है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. यह मामला एक बार फिर यह दिखाता है कि कैसे समाज में कुछ दरिंदे, मासूमियत और अकेलेपन का फायदा उठाकर जघन्य अपराध करते हैं.

Advertisement

यहां पढ़ें पूरी खबर: कूरियर ब्वॉय बन युवती से किया रेप, सेल्फी ली और कहा मैं फिर आऊंगा 

Featured Video Of The Day
Election Commission To Rahul Gandhi: 'हलफनामा दीजिए या माफी मांगिए' | Bihar Elections 2025