भारत में मिले कोविड वेरिएंट का बस एक स्ट्रेन ही अब 'चिंता का विषय': WHO

पिछले महीने डबल्यूएचओ ने B.1.617 वेरिएंट के पूरे स्ट्रेन को 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' बताया था, लेकिन मंगलवार को एजेंसी ने कहा कि इसका बस एक सब लिनिएज- यानी तीन स्ट्रेन में से बस एक स्ट्रेन चिंता का विषय है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
WHO ने कोविड के डेल्टा वेरिएंट के एक स्ट्रेन को चिंता का विषय बताया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जेनेवा:

भारत में मिले कोविड वेरिएंट के बस एक स्ट्रेन की चिंता वैज्ञानिकों को ज्यादा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गुरुवार को कहा भारत में सबसे पहले मिले कोविड वेरिएंट, जिसे डेल्टा वेरिएंट का नाम दिया गया है, उसका बस एक स्ट्रेन अब चिंता का विषय है, बाकी दो स्ट्रेन का खतरा कम हो गया है. माना गया है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर के पीछे B.1.617 के नाम से जाना जा रहा वायरस का यह वेरिएंट ही जिम्मेदार रहा है. यह ट्रिपल म्यूटेंट वेरिएंट है क्योंकि यह तीन लिनिएज में बंट जाता है.

पिछले महीने डबल्यूएचओ ने इस वेरिएंट के पूरे स्ट्रेन को 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' बताया था, लेकिन मंगलवार को एजेंसी ने कहा कि इसका बस एक सब लिनिएज- यानी तीन स्ट्रेन में से बस एक स्ट्रेन चिंता का विषय है.

संगठन ने हर हफ्ते जारी होने वाले महामारी पर अपडेट में कहा कि 'अब बड़े स्तर पर लोगों के स्वास्थ्य के लिए B.1.617.2 वेरिएंट खतरा बना हुआ है, जबकि दूसरे स्ट्रेन के संक्रमण का प्रसार कम हुआ है.'

Advertisement

B.1.617.2 वेरिएंट अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है, इसके साथ वायरस के तीन अन्य वेरिएंट भी खतरनाक माने जा रहे हैं. ये वेरिएंट ओरिजिनल वायरस से ज्यादा खतरनाक माने जा रहे हैं क्योंकि ये पहले से ज्यादा संक्रामक हैं और कुछ-कुछ में वैक्सीन की सुरक्षा को पार कर जाने की संभावना भी है.

Advertisement

भारत में कोरोना पर काम कम ज्ञान ज्यादा बांटा गया

डब्लूएचओ ने डेल्टा वेरिएंट पर कहा कि इसका संक्रमण प्रसार तेजी से कई देशों में हुआ है, कई देशों में आउटब्रेक को इससे जोड़कर देखा जा रहा है, ऐसे में इसपर नजर रखी जा रही है. वहीं इसपर आगे और स्टडी करना संगठन की प्राथमिकता है. 

Advertisement

ग्रीक अक्षरों पर रखा गया वेरिएंट्स का नाम

अब तक कोरोनावायरस के अलग वेरिएंट्स को उन देशों के नाम के साथ वेरिएंट शब्द लगाकर बुलाया जा रहा था, जहां उनका सबसे पहले पता चला था, लेकिन इसे लेकर स्टिगमा पैदा होने के डर से अब सभी वेरिएंट का नाम ग्रीक अक्षरों के आधार पर रखने का फैसला किया गया है. भारत में मिले वेरिएंट को डेल्टा वेरिएंट कहा जा रहा है. इसके दूसरे स्ट्रेन B.1.617.1 को 'वेरिएंट ऑफ इंट्रस्ट' कहा गया है क्योकि इसपर अभी नजर रखी जा रही है. इसके कपा (kappa) नाम दिया गया है. वहीं, तीसरे स्ट्रेन B.1.617.3 को इंट्रस्ट की लिस्ट से बाहर कर दिया है और इसे कोई ग्रीक अक्षर का नाम नहीं दिया गया है क्योंकि इस स्ट्रेन के कम ही केस नजर आए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uber Shikara Launch: उबर ने लॉन्च की नई सर्विस, Dal Lake में शिकारा की ऑनलाइन बुकिंग | NDTV India
Topics mentioned in this article