Coronavirus Cases in India: भारत में कोरोना की दूसरी लहर का डर.
India COVID-19 Cases: भारत में कोरोनावायरस के मामले फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं. दूसरी लहर की डर के बीच देश के 70 जिलों में 150 फीसदी ज्यादा कोरोना फैल रहा है. सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति महाराष्ट्र की है, जहां पर पिछले दिनों सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि एक दिन में जितने कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से 60 फीसदी अकेले महाराष्ट्र से हैं. वहीं, गुरुवार की सुबह तक पूरे देश में 35,000 तक मामले सामने आए थे. फरवरी में देश में मामले 20,000 के अंदर चल रहे थे, लेकिन अब अचानक से मामलों में बेतहाशा वृद्धि आई है.
जानें जरूरी अपडेट्स
- गुरुवार की शाम तक पूरे महाराष्ट्र में 25,000 से ज्यादा Covid-19 के मामले दर्ज किए गए. यहां गुरुवार को 25,833 नए मामले सामने आए जबकि इस अवधि में 58 लोगों की जान गई. महाराष्ट्र में कोरोना मृत्यु दर 2.22 % है. वहीं, अकेले मुंबई में 24 घंटे में कोरोना के 2877 मामले सामने आए.
- बीएमसी की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटों में 1193 मरीज रिकवर हुए हैं. शहर में अब तक कोरोना के 3,52,835 केस सामने आ चुके हैं, इसमें से 3,21,947 मरीज रिकवर कर चुके हैं. मुंबई में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 18,424 है जबकि यहां अब तक कोरोना संक्रमण के चलते 11, 555 लोगों की जान गई है.
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक ब्रीफिंग की थी, जिसमें बताया गया कि कोरोना के 60 फीसदी एक्टिव केस और कोरोना संक्रमण के चलते हो रही मौजूदा मौतों में से 45.4 फीसदी मौतें महाराष्ट्र से है. 1 मार्च तक महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी के आसपास था जो कि अब बढ़कर 16 फीसदी के आसपास पहुंच गया है.
- महाराष्ट्र में केस बढ़ने के साथ-साथ पूरे देश में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. गुरुवार को पूरे देश में कोविड-19 के 35,871 नए मामले दर्ज किए गए थे, जो 100 से अधिक दिनों में एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,14,74,605 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, लगातार आठवें दिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से संक्रमितों की संख्या 2,52,364 पर पहुंच गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.20 प्रतिशत है.
- इसके अलावा, देश में यूके, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के आए वेरिएंट के मामले भी बढ़े हैं. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 18 मार्च तक ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के वेरिएंट के 400 मामले सामने आ चुके हैं. 4 मार्च को इन तीनों वेरिएंट के मामलों की संख्या 242 था, इस तरह 14 दिनों में इस संख्या में 158 का इजाफा हुआ है.
- दिल्ली में बीते दिन 600 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. गुरुवार की शाम तक 607 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस अवधि में एक मरीज की मौत हुई है. यह 6 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा मामले हैं. 6 जनवरी को 654 नए मामले रिपोर्ट हुए थे. दिल्ली में रिकवरी रेट इस समय 97.85% है जबकि डेथ रेट 1.70% है. यहां पॉजिटिविटी रेट 0.76% है. यहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या 6,45,632 तक पहुंच गई है.
- कोरोना के बढ़ते कहर को देखकर देश के कई राज्यों ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है. देश के कई जिलों में पहले ही नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन लगा हुआ है. महाराष्ट्र के कई जिलों में लॉकडाउन चल रहा है. वहीं मध्य प्रदेश और पंजाब सहित कई अन्य राज्यों ने नाइट कर्फ्यू का रास्ता अपनाया है.
- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार को धारा 144 लागू की गई थी. 25 मई तक के लिए यहां धारा 144 लागू रहेगी. शादियों, समारोहों के लिए भी लोगों के शामिल होने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए थे. वहीं स्कूल, मॉल, सिनेमाघरों जैसी जगहों पर मास्क को सख्ती से अनिवार्य कर दिया गया था. मास्क न पहनने की स्थिति में प्रवेश निषेध कर दिया गया है.
- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में आरटी-पीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि 'विभिन्न विधियों से की जाने वाली कुल कोविड जांच में कम से कम 45 प्रतिशत जांचें प्रतिदिन RT PCR से की जायें. कुल दैनिक जांच में RT PCR जांच की संख्या बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के लिये प्रभावी उपाय किये जाएं. रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों तथा बस अड्डों पर रैपिड एन्टीजन जांच की व्यवस्था को और प्रभावी किया जाए.'
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक की थी और कहा था कि इस सेकेंड पीक को तुरंत प्रभाव से दबाना होगा. उन्होंने टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटिंग की गति को गंभीरता से बढ़ाने को कहा था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV