Covid-19 Updates : भारत में शनिवार की सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,323 नए केस दर्ज हुए हैं. आज के डेली मामले कल के मुकाबले थोड़े ज्यादा हैं. कल एक दिन में 2,259 नए केस सामने आए थे. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के कुल एक्टिव मामले 15,000 के करीब चल रहे हैं. पिछले एक दिन में डेथ टोल में 25 नई मौतें जोड़ी गई हैं. इनमें से केरल ने 23 मौतें बैकलॉग डेथ के तौर पर जोड़े हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 48 की कमी दर्ज की गई है.
कोरोना के आज के आंकड़े-
- पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,323 नए केस दर्ज किए गए.
- कुल 25 मौतें जोड़ी गईं, जिनमें से केरल ने 23 मौतें बैकलॉग डेथ के तौर पर जोड़ीं.
- भारत का एक्टिव केस रेट अभी 0.03% है. कुल एक्टिव मामलों की संख्या 14,996 है.
- रिकवरी रेट 98.75% है. 24 घंटों में 2,346 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. अब तक देश में कोविड से संक्रमित होकर ठीक होने जाने वालों की आधिकारिक संख्या 4,25,94,801 है.
- डेली पॉजिटिविटी रेट 0.47% पर है. वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.51% पर है.
- अब तक 192.12 करोड़ वैक्सीन डोज़ लग चुकी हैं.
- पिछले 24 घंटों में 4,99,382 टेस्टिंग के साथ अब तक कुल टेस्टिंग की संख्या 84.63 करोड़ हो चुकी है.
Koo App#COVID-19 UPDATE 💠192.12 cr vaccine doses have been administered so far under Nationwide Vaccination Drive 💠India's active caseload currently stands at 14,996 💠Recovery Rate currently at 98.75% Read here: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1827094 #IndiaFightsCorona- PIB India (@PIB_India) 21 May 2022
बता दें कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
Video : भविष्य में कोविड-19 जैसे प्रकोप को रोकने में विज्ञान कितना प्रभावी हो सकता है?