COVID-19 Cases Updates: कोरोनावायरस ने एक बार फिर अपनी दूसरी लहर के जरिए देश को अपनी चपेट में बुरी तरह जकड़ लिया है. कई वेरिएंट्स के स्ट्रेन और डबल म्यूटेंट स्ट्रेन के चलते इस बार की लहर ज्यादा खतरनाक मानी जा रही है. शुक्रवार वो स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में सार्स सीओवी-2 के चिंताजनक स्वरूपों से अब तक कुल 1189 नमूने संक्रमित मिले हैं. मंत्रालय ने कहा कि इनमें से 1109 नमूने ब्रिटिश स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं जबकि 79 नमूने दक्षिण अफ्रीकी स्वरूप से और एक नमूना ब्राजीलियाई स्वरूप से संक्रमित मिला है. दिल्ली और महाराष्ट्र देश में वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. दिल्ली ने नए संक्रमणों की रफ्तार मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली में शुक्रवार की शाम तक एक दिन में 19,400 से ऊपर मामले सामने आए, वहीं पूरे महाराष्ट्र में 63,000 से ऊपर मामले दर्ज किए गए, दोनों ही शहरों में ये रिकॉर्ड हाई नंबर हैं.
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में सार्स सीओवी-2 के चिंताजनक स्वरूपों से अब तक कुल 1189 नमूने संक्रमित मिले हैं. मंत्रालय ने कहा कि इनमें से 1109 नमूने ब्रिटिश स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं जबकि 79 नमूने दक्षिण अफ्रीकी स्वरूप से और एक नमूना ब्राजीलियाई स्वरूप से संक्रमित मिला है. उसने कहा कि 15 अप्रैल तक 13614 नमूनों को संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण (डब्ल्यूजीएस) के लिये 10 नामित आईएनएसएसीओजी प्रयोगशालाओं में संसाधित किये गए.
- मंत्रालय ने कहा, 'इनमें से 1189 नमूने भारत में सार्स सीओवी-2 के चिंताजनक स्वरूपों से संक्रमित पाए गए. इनमें ब्रिटिश स्वरूप के 1109 नमूने, दक्षिण अफ्रीकी स्वरूप के 79 नमूने और ब्राजीलियाई स्वरूप का एक नमूना शामिल है.' कोरोना वायरस अपना स्वरूप बदल रहा है और कई देशों में उसके विभिन्न स्वरूप मिले हैं जिनमें ब्रिटेन में 17, ब्राजील में 17 और दक्षिण अफ्रीका में मिले 12 स्वरूप शामिल हैं.
- दिल्ली में शुक्रवार की शाम तक उसके पिछले 24 घंटों में 19,486 नए मामले सामने आए और 141 मरीजों की मौत हुई. दिल्ली में पहली बार नए केसों और मौतों की संख्या सबसे ज्यादा रही. इन 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट करीब 20 फीसदी रहा. एक्टिव मामले 61,000 के पार हैं.
- महाराष्ट्र में भी 63,729 नए मामले सामने आए, जो अब तक के सबसे ज्यादा हैं. इससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या 37 लाख से अधिक हो गई है, एक दिन में 398 मौतें हुई हैं. महाराष्ट्र में नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 37,03,584 हो गई है जबकि 59,551 लोगों की मौत हो चुकी है.
- राज्य में शुक्रवार को 45,335 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 30,04,391 हो गई है. इलाज करा रहे लोगों की संख्या 6,38,034 हो गई है. महाराष्ट्र में कोविड-19 से ठीक होने की दर 81.12 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.61 प्रतिशत है.
- दिल्ली पुलिस के एक परामर्श में कहा गया है कि कोरोना की दूसरी लहर 100 दिनों तक रह सकती है. दक्षिण पूर्व दिल्ली पुलिस के लिए एक विशेषज्ञ द्वारा तैयार किये गये एक परामर्श के अनुसार, कोरोना वायरस की दूसरी लहर 100 दिनों तक रह सकती है और इस तरह की लहरें 70 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण होने और हर्ड इम्युनिटी हासिल करने तक आती रहेंगी.
- हर्ड इम्युनिटी, संक्रामक बीमारियों के खिलाफ अप्रत्यक्ष रूप से बचाव होता है. यह तब होता है जब आबादी या लोगों का समूह या तो टीका लगने पर या फिर संक्रमण से उबरने के बाद उसके खिलाफ इम्युनिटी विकसित कर लेता है. समूह की इस सामूहिक इम्युनिटी को ही ‘हर्ड इम्युनिटी' कहते हैं.
- देश में ऑक्सीजन सप्लाई प्रभावित होने और वैक्सीन की कमी होने की शिकायतों के बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार को स्वदेशी टीके ‘कोवैक्सीन' के उत्पादन को दस गुना बढ़ाकर सितंबर तक 10 करोड़ खुराक तक पहुंचाने और एंटीवायरल दवा रेमडेसिविर के निर्माण में तेजी लाने के लिए योजनाओं की शुरुआत की और मेडिकल ऑक्सीजन के भंडार को भी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
- उधर, पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनावों के तहत पांचवें चरण का मतदान हो रहा है. संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के समय में कमी करने समेत राजनीतिक दलों द्वारा किये जाने वाले प्रचार पर कुछ प्रतिबंध लगाये. आयोग के आदेश के अनुसार, निर्वाचन आयोग ने रोजाना प्रचार खत्म होने का समय घटाकर शाम सात बजे तक कर दिया है. पहले रात 10 बजे तक चुनाव प्रचार किया जा सकता था.
- देश के कई राज्यों ने कोरोना पर काबू करने के लिए कई एहतियाती कदम उठाए हैं, जिसमें नाइट कर्फ्यू, वीकेंड कर्फ्यू, मिनी लॉकडाउन से लेकर संपूर्ण लॉकडाउन तक शामिल हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान जैसे राज्यों में नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ वीकेंड कर्फ्यू भी लगा हुआ है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)