Coronavirus Cases Updates: इस साल पहली बार एक दिन में सामने आए करीब 41 हजार केस, 188 लोगों की मौत

COVID-19 Cases Updates: शनिवार की सुबह तक पिछले 24 घंटों में इस साल पहली बार कोविड का आंकड़ा 41,000 के करीब पहुंच गया है. शनिवार की सुबह तक देश में पिछले 24 घंटों में 40,953 केस सामने आए हैं और इस अवधि में कुल 188 मौतें हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
COVID-19 Cases in India: 2021 में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले दर्ज.
नई दिल्ली:

India Coronavirus Updates : कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर पूरे देश को अपने चपेट में ले रही है. शनिवार की सुबह तक पिछले 24 घंटों में साल 2021 के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.  देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 40, 953 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1 करोड़,15 लाख, 55 हजार, 284 हो गई  है. पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 188 मरीजों की जान चली गई है. अब तक देशभर में कोविड-19 संक्रमण की वजह से 1 लाख, 59 हजार, 558 लोगों की मौत हो चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 2 लाख 88 हजार 394 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 1,11,07,332  मरीज कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. देश में अबतक 4,20,63,392 लोगों को कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन लग चुकी है.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया है कि 19 मार्च, 2021 तक कुल 23,24,31,517 नमूनों की जांच की गई थी. इनमें से कुल 10,60,971 नमूनों की जांच कल ही हुई है.

Advertisement

बता दें कि शुक्रवार को उसके पिछले 24 घंटों में संक्रमण के करीब 40 हजार यानी 39,726 नए केस सामने आए थे और कुल 154 लोगों की मौत हुई थी. पिछले हफ्ते में देश में भयंकर तेजी से कोरोना बढ़ा है. बुधवार को कोविड पर हुई एक मीटिंग में बताया गया था कि देश के 70 जिलों में 150 फीसदी ज्यादा कोरोना बढ़ गया है. पीएम ने राज्यों से टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट में गंभीरता से तेजी बढ़ाने को कहा था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में AAP-BJP के बीच सत्ता का कड़ा मुकाबला