भारत में फिर से पैर पसार रहा कोरोना, जानें किस राज्य में कितने मामले

कोविड-19 के मौजूदा वेरिएंट को कम गंभीर माना जा रहा है, लेकिन बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी और जागरूकता जरूरी है. खासकर, कोमोरबिडिटी वाले लोगों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
कोरोना के मरीजों में बेहद मामूली लक्षण
नई दिल्ली:

कोरोना एक बार फिर से पैर पसारता दिख रहा है. इस साल अब तक भारत में कोरोना के 257 मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, गुजरात और केरल में सामने आए हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि मरीजों में ज्यादा लक्षण नहीं देखे जा रहे हैं. हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में तीन नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि गुजरात में 15 और महाराष्ट्र में 26 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, लेकिन साथ ही कहा है कि वर्तमान जेएन.1 वेरिएंट कम गंभीर है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है.

हरियाणा में तीन नए मामले, मरीज होम आइसोलेशन में

हरियाणा के गुरुग्राम में दो और फरीदाबाद में एक कोविड-19 का मामला सामने आया है. गुरुग्राम में 31 वर्षीय एक महिला, जो हाल ही में मुंबई से लौटी थी, और 62 वर्षीय एक पुरुष, जिनका कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, संक्रमित पाए गए हैं. दोनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग के डॉ. जेपी राजलीवाल ने बताया, "हम मरीजों की निगरानी कर रहे हैं और उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर टेस्टिंग की जा रही है." 

फरीदाबाद में पल्ला क्षेत्र के सेहटपुर निवासी 28 वर्षीय एक सिक्योरिटी गार्ड कोविड पॉजिटिव पाया गया. उसे बुखार, खांसी और जुकाम के लक्षणों के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में टेस्ट कराया गया, जहां संक्रमण की पुष्टि हुई. फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग के डॉ. रामभगत ने बताया कि मरीज और उसका परिवार स्वस्थ है, और वेरिएंट की पुष्टि के लिए सैंपल की जांच की जा रही है.

Advertisement

कोविड की आंशका को लेकर उत्तराखंड

कोविड की आंशका को लेकर उत्तराखंड में प्रशासन अलर्ट पर है. अब अस्पतालों में बेड रिजर्व किए जाएंगे. सरकार और निजी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज , पैथोलॉजी लैब को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं इनफ्लुएंजा, सार्स से पीड़ित हर मरीज के अनिवार्य रूप से कोविड जांच कराई जाएगी.

Advertisement

गुजरात में 15 नए मामले, जेएन.1 वेरिएंट की पुष्टि

गुजरात में लंबे समय बाद 15 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 13 अहमदाबाद शहर, एक राजकोट और एक अहमदाबाद ग्रामीण क्षेत्र से है. सभी मामले ओमिक्रॉन के जेएन.1 वेरिएंट के हैं, जो कम गंभीर माना जा रहा है. गुजरात के अतिरिक्त निदेशक (सार्वजनिक स्वास्थ्य) डॉ. नीलम पटेल ने बताया, "ये मामले सिंगापुर, चीन और थाईलैंड जैसे देशों में बढ़ते मामलों के कारण भारत में आए हैं, क्योंकि लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा करते हैं." उन्होंने कहा कि सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं और अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है.

Advertisement

महाराष्ट्र में 22% परिवारों में कोविड/फ्लू जैसे लक्षण

महाराष्ट्र में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, जहां एक सर्वे के अनुसार 22% परिवारों में एक या अधिक व्यक्तियों में कोविड, फ्लू या वायरल बुखार जैसे लक्षण पाए गए हैं. लोकलसर्कल्स के सर्वे में यह भी सामने आया कि केवल 1 में से 20 लोग ही वायरल लक्षणों के लिए कोविड टेस्ट करा रहे हैं, जिसके कारण आधिकारिक आंकड़े वास्तविक स्थिति को कम आंक सकते हैं. महाराष्ट्र में जनवरी 2025 से अब तक 132 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 126 मुंबई से हैं.

Advertisement

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 6,206 सैंपलों की जांच में 132 पॉजिटिव मामले सामने आए. सर्वे में सुझाव दिया गया है कि कोमोरबिडिटी वाले लोगों को टेस्ट कराने की सलाह दी जाए, क्योंकि वे कोविड के जोखिमों के प्रति अधिक संवेदनशील हैं.

एशियाई देशों में बढ़ रहे मामले, डरने की बात नहीं

सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग, चीन और थाईलैंड जैसे एशियाई देशों में कोविड मामलों में तेजी देखी जा रही है, जहां हाल ही में हॉन्गकॉन्ग में 30 से अधिक मौतें दर्ज की गईं. भारत में भी केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में सक्रिय मामलों में वृद्धि देखी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में वर्तमान में 257 सक्रिय कोविड मामले हैं, जिनमें 164 नए मामले शामिल हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. खांसी, जुकाम या बुखार जैसे लक्षणों वाले लोगों को बाहर जाने से बचने और टेस्ट कराने की सलाह दी गई है. साथ ही, मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने की सिफारिश की गई है.
 

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal Encounter: नक्सल ऑपरेशन पर CM Vishnu Dev Sai का पहला Exclusive Interview