PAK विमानों की नो एंट्री... मोदी सरकार का बड़ा फैसला, भारत का एयरस्‍पेस पाकिस्‍तान के लिए बंद

भारत ने पाकिस्‍तान के लिए 23 मई तक अपना एयरस्‍पेस बंद करने का फैसला किया है. इससे पहले पाकिस्‍तानियों का वीजा रद्द करने का बड़ा फैसला भारत ने किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत ने पाकिस्‍तान के लिए 23 मई तक अपना एयरस्‍पेस बंद करने का फैसला किया
नई दिल्‍ली:

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच भारत ने अब पाकिस्‍तान के लिए अपना एयरस्‍पेस बंद कर दिया है. पाकिस्‍तान के विमान अब भारत से होकर नहीं गुजर पाएंगे. भारत ने पाकिस्‍तान के लिए 23 मई 2025 तक अपना एयरस्‍पेस बंद करने का फैसला किया है. इससे पहले पाकिस्‍तानियों का वीजा रद्द करने का बड़ा कदम भारत ने उठाया था. वैसे बता दें कि पाकिस्‍तान ने कुछ दिनों पहले ही भारत के लिए अपना एयरस्‍पेस बंद कर दिया था. अब भारत ने भी पाकिस्‍तान के विमानों की एंट्री पर रोक लगा दी है.    

पाकिस्‍तान की हवाई घेराबंदी शुरू

भारत ने अब पाकिस्‍तान की हवाई घेराबंदी शुरू कर दी है. जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इसके बाद से भारत ने कई पाबंदियां पाकिस्‍तान पर लगाई हैं. इसी कड़ी में अब भारत ने अपना एयरस्‍पेस पाकिस्‍तान के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है. ये फैसला तत्‍काल प्रभाव से लागू किया गया है और इसकी सूचना पाकिस्‍तान को भी भेज दी गई है. ये प्रतिबंध आगामी 23 मई तक जारी रहेगा. ये पाकिस्‍तान के लिए बड़ा झटका है. इससे पाकिस्‍तान की एयरलाइंस को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा.

पाकिस्तान को होगा आर्थिक नुकसान होगा

पाकिस्‍तान के विमानों को अब लंबा चक्‍कर लगाना पड़ेगा. अगर पाकिस्‍तान के किसी विमान को अब बांग्‍लादेश जाना है, तो वह भारत के एयरस्‍पेस से होकर नहीं गुजर पाएगा, उसे काफी लंबा चक्‍कर लगाकर जाना होगा. इससे समय बढ़ेगा और ईंधन भी ज्‍यादा लगेगा, इसकी सीधी मार पैसेंजर्स पर होगी, क्‍योंकि ऐसे में विमान कंपनियों टिकटों के दामों में इजाफा कर देंगी.

Advertisement

पाकिस्‍तानियों की धड़कनें बढ़ना तय

पाकिस्‍तान सरकार का मानना है कि भारत की ओर से अगले कुछ समय में हमला हो सकता है. ऐसे में भारत की ओर से एयरस्‍पेस बंद करने का फैसला काफी अहम माना जा रहा है. पाकिस्‍तान के सभी विमानों पर भारत के एयरस्‍पेस में दाखिल होने पर रोक लग गई है. ऐसे में पाकिस्‍तान सरकार की धड़कनें काफी बढ़ सकती हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सीजफायर उल्लंघन पर भारत ने पाकिस्‍तान को दी चेतावनी, हॉटलाइन पर हुई बातचीत  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: घर में Balochistan, पड़ोस में Afghanistan से घिरा Pakistan | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article