टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी का खिताब जीतकर हर भारतीय को खुश होने होने का मौका दे दिया. देशभर में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जोरदार जश्न मना.
वर्ल्डकप में मिली हार की कसक ने हार भारतीय की आंखें नम कर दी थी, लेकिन भारतीय टीम ने पहले टी20 वर्ल्डकप और अब चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतकर हर फैन को खुश कर दिया.
टीम इंडिया के जीतते ही लोग घरों से बाहर आकर जश्न मनाने लगे. देश के तमाम शहरों की सड़कों पर फैंस की भारी भीड़ जुट गईं. सभी के हाथों में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के फोटो थे.
टीम इंडिया का हर फैन इतना खुश था कि खुद को झूमने से नहीं रोक सका. फैंस ने अपने पंसदीदा खिलाड़ियों के पोस्टर लेकर जमकर डांस किया.
टीम इंडिया की जीत पर आतिशबाजी ना हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है. टीम इंडिया के जीत पर पूरा आसमान पटाखों के धूम-धड़ाके से गूंजा उठा.
तिरंगे झंडे को हाथों में लोग टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ करते नजर आए. कई फैन टीम इंडिया को जीत की बधाई देते भावुक हो गए.
राजधानी हो या फिर छोटा कस्बा और गांव... हर गली मोहल्ला खुशी से ऐसा झूमा कि दुनिया देखती रह गई. शहरों की सड़कों से गलियों तक फैंस की भीड़ से पूरी तरह भर गई.
बच्चा या फिर बूढ़ा हर किसी के सिर टीम इंडिया की जीत का खुमार चढ़ा हुआ था. छोटे बच्चे के चेहरों पर भी टीम इंडिया की जीत की खुशी साफ दिखीं.
कल पूरे इंडिया में ऐसा जश्न मना, जैसा कि दीवाली का त्योहार हो. लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े. सुबह तक आतिशबाजी का दौर थमा नहीं.
आतिशबाजी कर टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते हुए फैंस, हर कोई जश्न के इस खूबसूरत लम्हें को अपने कैमरे में कैद करना चाह रहा था.
टीम इंडिया की जीत में लोग अपनी गाड़ियों की छतों पर बैठकर रोड पर निकल आए. कई शहरों में लोगों ने टीम इंडिया के पोस्टर और तिरंगे झंडे के साथ बाइक रैली भी निकाली.
टीम इंडिया की जीत की जीत का जश्न इतना जोरदार था कि हर कोई इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा था. विराट कोहली के पोस्टर के साथ फैंस
टीम इंडिया की जीत के जश्न में आसमान में रंगों से रंगीन हो उठा, अभी होली में भले ही कुछ दिन बचे हो, लेकिन कई फैंस ने टीम इंडिया की जीत पर ही होली बना लीं.