जीत का जश्‍न... पूरी रात जागा इंडिया, सड़कों से लेकर गली मोहल्ले को खूब हुआ धूम-धड़ाका

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत पर हर फैन खुशी से झूम उठा. पूरे इंडिया में जश्न ऐसा मना कि पूरी दुनिया देखती रह गई. हर फैन टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पोस्टर लिए नाच गा रहा था. आतिशीबाजी ऐसी हुई कि जैसे दीवाली का त्योहार हो. देखिए टीम इंडिया के जश्न की शानदार फोटोज

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जीत का जोरदार जश्न
नई दिल्ली:

टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी का खिताब जीतकर हर भारतीय को खुश होने होने का मौका दे दिया. देशभर में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जोरदार जश्न मना.

वर्ल्डकप में मिली हार की कसक ने हार भारतीय की आंखें नम कर दी थी, लेकिन भारतीय टीम ने पहले टी20 वर्ल्डकप और अब चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतकर हर फैन को खुश कर दिया.

टीम इंडिया के जीतते ही लोग घरों से बाहर आकर जश्न मनाने लगे. देश के तमाम शहरों की सड़कों पर फैंस की भारी भीड़ जुट गईं. सभी के हाथों में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के फोटो थे.

टीम इंडिया का हर फैन इतना खुश था कि खुद को झूमने से नहीं रोक सका. फैंस ने अपने पंसदीदा खिलाड़ियों के पोस्टर लेकर जमकर डांस किया.

टीम इंडिया की जीत पर आतिशबाजी ना हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है. टीम इंडिया के जीत पर पूरा आसमान पटाखों के धूम-धड़ाके से गूंजा उठा. 

तिरंगे झंडे को हाथों में लोग टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ करते नजर आए. कई फैन टीम इंडिया को जीत की बधाई देते भावुक हो गए. 

Advertisement

राजधानी हो या फिर छोटा कस्बा और गांव... हर गली मोहल्ला खुशी से ऐसा झूमा कि दुनिया देखती रह गई. शहरों की सड़कों से गलियों तक फैंस की भीड़ से पूरी तरह भर गई.

बच्चा या फिर बूढ़ा हर किसी के सिर टीम इंडिया की जीत का खुमार चढ़ा हुआ था.  छोटे बच्चे के चेहरों पर भी टीम इंडिया की जीत की खुशी साफ दिखीं.

Advertisement

कल पूरे इंडिया में ऐसा जश्न मना, जैसा कि दीवाली का त्योहार हो. लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े. सुबह तक आतिशबाजी का दौर थमा नहीं.

आतिशबाजी कर टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते हुए फैंस, हर कोई जश्न के इस खूबसूरत लम्हें को अपने कैमरे में कैद करना चाह रहा था.

Advertisement

टीम इंडिया की जीत में लोग अपनी गाड़ियों की छतों पर बैठकर रोड पर निकल आए. कई शहरों में लोगों ने टीम इंडिया के पोस्टर और तिरंगे झंडे के साथ बाइक रैली भी निकाली.

टीम इंडिया की जीत की जीत का जश्न इतना जोरदार था कि हर कोई इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा था. विराट कोहली के पोस्टर के साथ फैंस

Advertisement

टीम इंडिया की जीत के जश्न में आसमान में रंगों से रंगीन हो उठा, अभी होली में भले ही कुछ दिन बचे हो, लेकिन कई फैंस ने टीम इंडिया की जीत पर ही होली बना लीं.

Featured Video Of The Day
NDTV World Summit 2025: Golf और Cricket में क्या कनेक्शन? | Kapil Dev | Amitabh Kant | Rahul Kanwal