पाकिस्तान पर भारत की एयरस्ट्राइक
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला पाकिस्तान (Airstrike On Pakistan) से ले लिया है. पाक के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर अब तक 70 आतंकी और हैंडलरों को ढेर कर दिया है. भारतीय सेना के इस शौर्य और पराक्रम को पूरा देश सलाम कर रहा है. क्या विपक्ष, क्या आमजन हर कसी का भरपूर समर्थन भारतीय सेना और केंद्र सरकार को मिल रहा है. सेना के इस एक्शन को लेकर देशभर में शौर्य को सलाम किया जा रहा है. कोई सेना के जज्बे को सलाम कर रहा है तो कोई सरकार के इस एक्शन को जमकर सराहा रहा है.
ये भी पढ़ें-भारत के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में क्या हो रहा? स्कूल बंद,स्टॉक मार्केट 'लहू-लुहान'
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद राजस्थान में स्थानीय लोगों ने जश्न मनाते हुए 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए.
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सेना की कार्रवाई से बिहार के वैशाली के लोग बहुत खुश हैं. उन्होंने बीच सड़क पर बम और पटाखे बजाकर अपनी खुशी जाहिर की.
भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर जम्मू-कश्मीर के स्थानीय लोगों ने 'भारतीय सेना जिंदाबाद' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी आतंकवाद के खिलाफ सरकार के फैसले में उसके साथ है. उनको अपने सशस्त्र बलों पर पूरा भरोसा है.
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के जनरलों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया.मैं भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना को सलाम करती हूं...आज पहलगाम हमले के पीड़ितों के परिवारों को न्याय मिला है.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सेना ने जिस प्रकार से दबाव बनाकर सटीक और सही कार्रवाई की है, उसके लिए हमें सेना पर गर्व है. पूरे प्रदेश की जनता देश और सेना के साथ खड़ी है.
ऑपरेशन सिंदूर पर NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि वह भारतीय सेना को सलाम करते हैं. पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है.
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि हमें अपनी सेना पर बहुत गर्व है. वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं और भारत के हितों की रक्षा कर रहे हैं. हमें उनके साथ खड़ा होना चाहिए. हम भारत के हित के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम उनका समर्थन करते हैं.