विपक्षी गठबंधन की पहली समन्वय समिति की बैठक 13 सितंबर को होगी, बड़े फैसले संभव

विपक्षी गठबंधन के सहयोगियों ने महाराष्ट्र में अपनी तीसरी बैठक की और आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव सामूहिक रूप से लड़ने का निर्णय लिया है. संयुक्त विपक्ष की पहली बैठक 23 जून को पटना में और दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जल्द सार्वजनिक रैलियां आयोजित करेगा विपक्षी गठबंधन
नई दिल्‍ली:

विपक्षी गठबंधन (I.N.D.I.A.) की समन्वय समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को होगी. सूत्रों ने बताया कि यह बैठक राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के आवास पर होगी. इस बीच, विपक्षी गठबंधन की अभियान समिति मंगलवार को शाम 5:00 बजे मिलाप बिल्डिंग में अपनी पहली बैठक करेगी. पिछले सप्ताह की शुरुआत में विपक्षी गठबंधन ने अपनी पहले से ही 19 सदस्यीय अभियान समिति में दो और सदस्यों को शामिल किया, जिससे कुल संख्या 21 हो गई. नए सदस्य डीएमके के तिरुचि शिवा और पीडीपी के मेहबूब बेग हैं.

ये हैं कैंपेन कमिटी के सदस्‍य

गुरदीप सिंह सप्पल(कांग्रेस), संजय झा, जद (यू), अनिल देसाई(एसएस), संजय यादव(राजद), पीसी चाको(राकांपा), चंपई सोरेन(झामुमो), किरणमय नंदा(सपा), संजय सिंह(आप), अरुण कुमार(सीपीआई (एम) ), बिनॉय विश्वम(सीपीआई), न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) हसनैन मसूदी(एनसी), शाहिद सिद्दीकी(आरएलडी), एनके प्रेमचंद्रन(आरएसपी), जी देवराजन(एआईएफबी), रवि राय, सीपीआई (एमएल), थिरुमावलन(वीसीके), केएम कादर मोइदीन(आईयूएमएल), जोस के मणि, केसी (एम) और टीएमसी (नाम बाद में देंगे) भी अभियान समिति के सदस्य हैं.

आगामी लोकसभा चुनाव सामूहिक रूप से लड़ने की घोषणा

इससे पहले, विपक्षी गठबंधन के सहयोगियों ने महाराष्ट्र में अपनी तीसरी बैठक की और आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव सामूहिक रूप से लड़ने का निर्णय लिया.  साथ ही घोषणा की कि सीट-बंटवारे की व्यवस्था को जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा. संकल्प में कहा गया, "हम, I.N.D.I.A. की पार्टियां, आगामी लोकसभा चुनाव जहां तक ​​संभव हो मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं. विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू की जाएगी और लेन-देन की सहयोगात्मक भावना के साथ जल्द से जल्द संपन्न की जाएगी." 

Advertisement

जल्द सार्वजनिक रैलियां आयोजित करेगा विपक्षी गठबंधन

प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि पार्टियां "सार्वजनिक चिंता और महत्व के मुद्दों पर देश के विभिन्न हिस्सों में जल्द से जल्द सार्वजनिक रैलियां आयोजित करेंगी. इन रैलियों में केंद्र की मोदी सरकार को घेरने का काम किया जाएगा. हालांकि, अभी तक रैलियों की तारीख तय नहीं की गई हैं." संयुक्त विपक्ष की पहली बैठक 23 जून को पटना में और दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :-

Featured Video Of The Day
Trump Tarrif War: राष्ट्रपति पद से हटने के बाद Biden की पहली हुंकार, Donald Trump पर बोला बड़ा हमला
Topics mentioned in this article