टीम इंडिया के कप्तान स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा अपनी खराब फॉर्म से उबर नहीं पा रहे हैं. कल रणजी मैच में रोहित शर्मा 3 रन बनाकर आउट हुए थे, आज भी उनकी पारी 28 रन पर समाप्त हो गई. दूसरी पारी में रोहित शर्मा से बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन उन्होंने फिर से निराश किया. आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे पर पुलिस (Police) के साथ बदतमीजी करने का आरोप लगा है. दरअसल, पुलिस ने AAP विधायक के बेटे को रॉन्ग साइड बाइक चलाने पर रोका था. जब उससे लाइसेंस और RC की मांग की गई तो वह दोनों ही चीजें नहीं दिखा पाया. जिसके बाद मोटर व्हीकल एक्ट के तहत उसका चालान काटा गया. पूर्व विधायक अनंत सिंह से जुड़ी गोलीबारी की घटना पर पटना SSP अवकाश कुमार ने कहा, "दो लोगों - सोनू और रोशन को गिरफ्तार किया गया है और छापेमारी चल रही है."
LIVE UPDATES:
महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने जा रहीं ममता कुलकर्णी, खुद करेंगी अपना पिंडदान
कभी बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रह चुकीं ममता कुलकर्णी अब किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने जा रही हैं. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनेंगी. इसके पहले उन्हें संगम में अपना पिंडदान करना होगा. फिर अखाड़े में ही उनका पट्टाभिषेक होगा. ममता ने काफी पहले संन्यास ले लिया था. वो साध्वी की जिंदगी जी रही थीं. हाल ही में वो 24 साल बाद भारत लौटी हैं.
सैफ अली खान : आरोपी की पुलिस हिरासत 29 जनवरी तक के लिए बढ़ाई गई
मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को यहां एक अदालत को बताया कि उसे पिछले सप्ताह अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी व्यक्ति के चेहरे की पहचान की पुष्टि करनी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वह वही व्यक्ति है जो बांद्रा में अभिनेता की इमारत के सीसीटीवी फुटेज में दिखा था. पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर (30) को पिछली हिरासत अवधि समाप्त होने पर बांद्रा में एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया, जिसने उसकी पुलिस हिरासत 29 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी.
10 स्थानों पर CBI की छापेमारी
CBI ने देश के विभिन्न हिस्सों से संचालित सात अलग-अलग मॉड्यूल द्वारा चलाई जा रही 350 करोड़ रुपये की क्रिप्टो करेंसी पोंजी योजनाओं के सिलसिले में 10 स्थानों पर छापेमारी की.
नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री रोक लगनी चाहिए : दिग्विजय सिंह
मध्यप्रदेश के 17 धार्मिक स्थलों पर शराब की दुकानें बंद करने की प्रदेश सरकार की घोषणा के बाद राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि इन जगहों पर स्मैक जैसे नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री और जुआ-सट्टे पर भी रोक लगनी चाहिए.
दिल्ली के लिए कल गृह मंत्री अमित शाह जारी करेंगे BJP का संकल्प पत्र
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को चुनाव होने हैं. भारतीय जनता पार्टी शनिवार को अपना मेनिफेस्टो जारी करेगी. गृह मंत्री अमित शाह ने कल दोपहल 2 बजे स्टेट बीजेपी ऑफिस में पार्टी का संकल्प पत्र जारी करेंगे.
इजरायल में भारत के नए राजदूत होंगे जितेंद्र पाल सिंह
सरकार ने जितेंद्र पाल सिंह को इजरायल में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया है. सिंह अभी विदेश मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी हैं.
अमूल दूध कीमतों में 1 रुपये की कमी
अमूल ने गुजरात में अपने तीन प्रमुख दूध उत्पादों की कीमतों में 1 रुपये की कमी की है. अब अमूल गोल्ड, टी स्पेशल और फ्रेश के 1 लीटर पाउच 1 रुपये सस्ते मिलेंगे.
भंडारा की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ब्लास्ट अपडेट
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मैं काम पर जा रहा था और मैंने हवा में मलबा उड़ते देखा. एक टुकड़ा मेरे पास आकर गिरा, मैं वहां से भाग गया...मैंने आग और धुआं निकलते देखा...मैंने बहुत तेज़ धमाका सुना...पूरी इमारत उड़ गई.
महाराष्ट्र: भंडारा की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट, 8 की मौत 7 घायल
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट पर कहा, "भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट हुआ है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है और 7 लोग घायल हैं." केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए विस्फोट में जान गंवाने वालों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.
रेणुकास्वामी हत्याकांड : दर्शन की जमानत को चुनौती देने वाली याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
रेणुकास्वामी हत्याकांड मामले में कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन की जमानत को चुनौती देने वाली याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. मामले को लेकर कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि विभाग ने अपना काम कर दिया है. बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री परमेश्वर ने कहा, "हमने अपना काम कर दिया है। पुलिस ने अधिवक्ता के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में संबंधित दस्तावेज और कंटेंट को जमा कर दिया है."
मोकामा में हुई फायरिंग मामले में अनंत सिंह ने किया सरेंडर - सूत्र
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मोकामा में बुधवार की शाम हुई गोलीबारी के बाद बाहुबली नेता अनंत सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. आपको बता दें कि बुधवार को सोनू-मोनू गैंग और अनंद सिंह के गुट के बीच एक घर पर कब्जे को लेकर गोलीबारी हुई थी.
भंडारा फैक्ट्री ब्लास्ट पर क्या बोले सीएम फडणवीस
महाराष्ट्र सीएम फडणवीस ने विस्फोट पर कहा, "भंडारा जिले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए विस्फोट में छत गिरने से 13 से 14 मजदूरों के फंसे होने की खबर है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्भाग्य से एक मजदूर की मौत हो गई है. 5 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर हैं और हर तरह की मदद की जा रही है. बचाव कार्य के लिए SDRF और नागपुर नगर निगम की टीमों को भी बुलाया गया है और वे जल्द ही पहुंच जाएंगी. जिला प्रशासन रक्षा बलों के साथ समन्वय में बचाव कार्य में लगा हुआ है. मेडिकल हेल्प के लिए भी टीमों को तैयार रखा गया है. मैं इस घटना में जान गंवाने वाले व्यक्ति को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."
सैफ अली खान हमले मामले में आरोपी की कस्टडी 5 दिन बढ़ी
सैफ अली खान हमले मामले में आरोपी की कस्टडी 5 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. आरोपी शहजाद की शुक्रवार को बांद्रा कोर्ट में पेशी हुई थी. पुलिस ने आरोपी की कस्टडी बढ़ाने की मांग की थी.
वक्फ बिल पर JPC की बैठक में हंगामा, 10 विपक्षी सांसद सस्पेंड
वक्फ बिल पर शुक्रवार को जेपीसी की बैठक में जोरदार हंगाम हुआ. जिसकी वजह से विपक्ष के 10 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया. विपक्षी सांसदों को एक दिन के लिए सस्पेंड किया गया है.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का अखिलेश यादव पर निशाना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...डॉ. राम मनोहर लोहिया ने समाजवादियों के लिए एक बात कही थी कि जो संपत्ति के चक्कर में पड़े वह सच्चा समाजवादी नहीं है. ये आज के समाजवादी सिर्फ संपत्ति में उलझे हुए हैं, खाली प्लॉट पर इनके झंडे हर जगह लगते थे, इनके झंडे अपराधियों और माफियाओं को बचाने के लिए थे... जब देश और दुनिया महाकुंभ के लिए प्रयागराज की ओर आकर्षित हो रही है, तब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष महाकुंभ को लेकर रोज दुष्प्रचार करते हैं..."
पीएम मोदी ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री का पद संभालने पर माइकल मार्टिन को बधाई दी
पीएम मोदी ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री का पद संभालने पर शुक्रवार को माइकल मार्टिन को बधाई दी और कहा कि वह भारत-आयरलैंड द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से उनके साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पिछले दिनों मार्टिन को गठबंधन सरकार का प्रमुख चुना गया था. आयरलैंड के चुनाव में मार्टिन की ‘फियाना फेल’ पार्टी ने सबसे अधिक सीट जीती थीं, लेकिन उसे इतनी सीट नहीं मिली थी कि वह अपने बलबूते सरकार बना सके.
यूपी और दिल्ली में FIITJEE कोचिंग सेंटर बंद
पिछले एक सप्ताह में उत्तर भारत में कम से कम आठ FIITJEE कोचिंग सेंटर अचानक बंद हो गए हैं. जिससे बोर्ड और प्रवेश परीक्षाओं से पहले सैकड़ों छात्र और अभिभावकों में काफी रोष हैं. इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि संस्थान के कई शिक्षकों को सैलरी न मिलने के कारण सामूहिक रूप से नौकरी छोड़ने के बाद कोचिंग संस्थान बंद करने पड़े. नोएडा, गाजियाबाद, भोपाल, वाराणसी, दिल्ली और पटना में FIITJEE कोचिंग सेंटर बंद हो गए हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक सेंटर बंद हुआ है. अधिकारियों के अनुसार, सेंटर ने शुरुआत में नोएडा से शिक्षकों की व्यवस्था करने की कोशिश की, लेकिन यह केवल कुछ दिनों तक ही चला. इसके बाद, उन्हें संस्थान बंद करना पड़ा. कई अभिभावकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
रणजी में रोहित शर्मा की खराब फॉर्म जारी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा रणजी मैच में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ दूसरी इनिंग में भी नाकामयाब रहे और वो 28 रन पर आउट हो गए. इस मैच की पहली इनिंग में भी रोहित शर्मा महज 3 रन बना पाए थे. रोहित शर्मा काफी लंबे वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.
असम में 1,800 करोड़ रुपये की लागत से 252 सरकारी स्कूलों का होगा पुनरुद्धार
असम सरकार राज्य के प्रमुख ग्रामीण स्कूलों के बुनियादी ढांचे को सुधारने के उद्देश्य से 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से ऐसे 252 सरकारी शैक्षणिक संस्थानों के लिए नयी इमारतों का निर्माण कर रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ममता होजाई ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पिछले साल बजट घोषणाओं के अनुसार 126 विधानसभा क्षेत्रों में से 252 सरकारी स्थानीय स्कूलों का चयन किया गया है.,
ट्रंप ने एआई में अमेरिका का वैश्विक प्रभुत्व बढ़ाने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) में अमेरिका का वैश्विक प्रभुत्व बढ़ाने और बाइडन प्रशासन की नीतियों को खत्म करके एआई को "वैचारिक पूर्वाग्रह या सामाजिक एजेंडे से मुक्त" बनाने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. ट्रंप के कार्यकारी आदेश के तहत विभागों और एजेंसियों से बाइडन के एआई कार्यकारी आदेश के तहत शुरू की गईं सभी नीतियों, निर्देशों, विनियमों, आदेशों और अन्य कार्रवाइयों को संशोधित या रद्द करने का आह्वान किया गया है.
दिल्ली में कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी
दिल्ली में ठंड का असर कम हुआ है, लेकिन कोहरा अभी भी परेशानी का सबब बना हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे के कारण कई उड़ानें देरी से चल रही हैं.
AAP विधायक अमानतुल्लाह के बेटे पर पुलिस से बदतमीजी करने का आरोप
आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे पर पुलिस के साथ बदतमीजी करने का आरोप लगा है. दरअसल, पुलिस ने AAP विधायक के बेटे को रॉन्ग साइड बाइक चलाने पर रोका था. जब उससे लाइसेंस और RC की मांग की गई तो वह दोनों ही चीजें नहीं दिखा पाया. जिसके बाद मोटर व्हीकल एक्ट के तहत उसका चालान काटा गया.