2 months ago
नई दिल्ली:

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत में आग्रह किया कि वे यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को और बढ़ाने से बचें. यह कॉल फ्लोरिडा में ट्रंप की चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस पर निर्णायक जीत के कुछ दिन बाद ही हुई. इस बातचीत के दौरान ट्रंप ने मॉस्को के साथ और चर्चा करने की इच्छा जताई ताकि तनाव को कम किया जा सके और इस ढाई साल लंबे युद्ध का समाधान निकाला जा सके. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB) के अनुसार दिल्ली का AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है. इंडिया गेट और विजय चौक के आसपास के इलाकों में धुंध की मोटी परत छाई हुई है.

LIVE UPDATES: 

Nov 11, 2024 14:38 (IST)

झारखंड की जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हम कानून लाएंगे कि अगर कोई घुसपैठिया आदिवासी लड़की से शादी करता है तो लड़की की जमीन घुसपैठिए के नाम नहीं होगी और जो जमीन हड़पी गई है उसे भी भाजपा सरकार वापस दिलाएगी. हम एक कमेटी बनाकर एक-एक घुसपैठिए की पहचान करेंगे और घुसपैठिए को बाहर निकालने का काम करेंगे. हेमंत सोरेन ने हमारे चम्पाई सोरेन का अपमान किया, आप प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास करें, चम्पाई सोरेन का सम्मान करने का काम भाजपा करेगी."

Nov 11, 2024 13:53 (IST)

सीएम नीतीश कुमार ने मौलाना अबुल कलाम आज़ाद स्मृति स्मारक का उद्घाटन किया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्न स्वर्गीय मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती के अवसर पर पुनाईचक के नेहरू पथ पर मौलाना अबुल कलाम आज़ाद स्मृति स्मारक का उद्घाटन किया.

Nov 11, 2024 13:49 (IST)

दिल्ली में पिछले हफ़्ते डेंगू के 472 मामले सामने आए

दिल्ली में पिछले हफ़्ते डेंगू के 472 मामले सामने आए. इस साल अब तक डेंगू से 3 मौतें हुई हैं. इस साल अब तक कुल 4533 मामले सामने आए हैं.

Nov 11, 2024 13:08 (IST)

रेप मामले में प्रज्वल रेवन्ना पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, नहीं दी जमानत

रेप के आरोप में गिरफ्तार कर्नाटक के JDS नेता और पूर्व सांसद प्रज्जवल रेवन्ना को राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया. 21 अक्टूबर हाईकोर्ट ने प्रज्जव रेवन्ना की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. हाईकोर्ट के फैसले को प्रज्जवल रेवन्ना ने सुप्रीम कोर्ट मे  चुनौती दी है. प्रज्ज्वल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न के तीन मामले दर्ज हैं.

Nov 11, 2024 12:59 (IST)

श्रीनगर के जबरवान इलाके में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर के जबरवान इलाके में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है.  रविवार सुबह आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई थी. ऐसी आशंका है कि आतंकी भाग निकले, वही किश्तवाड़ मे भी आतंकियों को लेकर सर्च ऑपरेशन जारी है. तीन से चार आतंकियों के छुपे होने की खबरभी आ रही है. आतंकियों की तलाश में पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है. (यह उन्हीं आतंकियों का ग्रुप है जिसने तीन दिन पहले दो वीडीसी मेम्बर को जंगल मे मार दिया था.)

Nov 11, 2024 12:53 (IST)

वायनाड में क्या बोले राहुल गांधी

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "वायनाड के लोगों ने मुझे इतना प्यार और स्नेह दिया कि मेरी राजनीति बदल गई। मुझे एहसास हुआ कि नफरत का मुकाबला करने का एकमात्र हथियार स्नेह है..."

Advertisement
Nov 11, 2024 12:51 (IST)

इंडिगो ने अपनी पहली इंडिगोस्ट्रेच विमान सेवा शुरू की

  • इंडिगो ने अपनी पहली इंडिगोस्ट्रेच विमान सेवा शुरू की, जो भारत के व्यस्त और व्यवसायिक मार्गों के लिए डिज़ाइन की गई है.
  • इंडिगोस्ट्रेच की पहली उड़ान 14 नवंबर 2024 को दिल्ली-मुंबई रूट पर होगी.
  • इंडिगोस्ट्रेच में कूप-शैली, 2-सीट वाइड बे, स्वस्थ भोजन विकल्प, और प्रीमियम सीटें हैं.
  • सीटों में 38 इंच की पिच और 21.3 इंच की चौड़ाई, 6-वे एडजस्टेबल हेडरेस्ट, 5 इंच डीप रीक्लाइन, और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होल्डर है.
  • इंडिगोस्ट्रेच ग्राहकों को प्राथमिकता चेक-इन, कभी भी बोर्डिंग, एडवांस सीट चयन, और शून्य सुविधा शुल्क मिलेगा.
  • अतिरिक्त बैगेज अलाउंस (30 किलोग्राम चेक-इन, 12 किलोग्राम केबिन) भी मिलेगा.
  • इंडिगोस्ट्रेच की टिकटें ₹18,018 से शुरू हैं, और इंडिगो के डायरेक्ट चैनल्स और एग्रीगेटर वेबसाइट्स पर उपलब्ध हैं
  • जनवरी 2025 तक दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-बेंगलुरु, और दिल्ली-चेन्नई रूट्स पर इंडिगोस्ट्रेच विमान चलेंगे.
  • अगले 14 महीनों में 45 इंडिगोस्ट्रेच विमान शामिल किए जाएंगे और 12 रूट्स पर 268 दैनिक उड़ानें होंगी.

Nov 11, 2024 12:42 (IST)

PCS एग्जाम की डेट पर प्रयागराज में छात्रों का बवाल, मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात

प्रयागराज में लोकसेवा आयोग के पीसीएस प्री 2024 और आरओ/एआरओ 2023 प्री परीक्षा मामले में यूपी लोक सेवा आयोग के गेट पर धरना करने पहुंचे सैकड़ों छात्रों को पुलिस ने रोक दिया. जानकारी के मुताबिक दोनों परीक्षाओं को दो दिन कराए जाने को लेकर विरोध कर रहे हैं और साथ ही नो नॉर्मलाइजेशन लागू करने की भी मांग कर रहे हैं. आयोग के इस फैसले के खिलाफ ही छात्रों ने अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया है. 

Advertisement
Nov 11, 2024 12:33 (IST)

हरियाणा विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले क्या बोले सीएम नायब सिंह सैनी

  1. 13 नवंबर से हरियाणा विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है, जो 3 दिन तक चलेगा. इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि सत्र 13 नवंबर से शुरू होगा.
  2. इसके बाद 14 नवंबर और 18 नवंबर को सदन बुलाया जाएगा सत्र तीन दिन तक चलेगा. 15 16 और 17 तारीख को अवकाश रहेगा.
  3. कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष नए चुने जाने को लेकर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है कांग्रेस को ही इस पर फैसला करना है.

Nov 11, 2024 12:31 (IST)

शिमला के ग्रामीण क्षेत्र में लगी भीषण आग, चार घर जले

हिमाचल प्रदेश के शिमला के रोहडू समरकोट के सेरी गांव में सोमवार सुबह 4:30 बजे अचानक भयानक आग लगने से चार घर पूरी तरह से जल गए. हालांकि घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है.

Advertisement
Nov 11, 2024 12:06 (IST)

प्रियंका गांधी वाड्रा का वायनाड में रोड शो

वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड के सुल्तान बाथरी में रोड शो किया. इस दौरान लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी अपनी बहन प्रियंका के साथ मौजूद रहे.

Nov 11, 2024 11:53 (IST)

वोट जिहाद के लिए पैसे आ रहे हैं...; बीजेपी नेता किरीट सोमैया

बीजेपी नेता किरिट सोमैया ने कहा कि वोट जिहाद के लिए पैसे आ रहे हैं. 4 दिन पहले मालेगांव में 250 करोड़ का बेनामी हवाला ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ है. एक महीने में देश भर के 200  बैंक अकाउंटों से 2500 ट्रंजेक्शन कर पैसों के लेनदेन हुआ, 24 दिन के अंदर. मालेगांव सिराज अहमद और मोइन खान ने गरीब लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाकर उनमे 4 दिन 125 करोड़ रुपये जमा करवाये. बाद में 37 अकॉउंट में भेज दिए गए और फिर उनमें से तुरन्त कैश निकाल लिए गए. 7 नवंबर को मालेगाव के छावनी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. मैंने चुनाव आयोग, ED सीबीआई CBDT ,RBI हर जगह लिखित शिकायत कर जांच की मांग की है. मुझे शक है कि ये पैसे विदेशों से आये हैं. इसके लिए मालेगाव के गरीब 17 लोगों से अकॉउंट खुलवाकर उनके अकॉउंट का इस्तेमाल किया.

Advertisement
Nov 11, 2024 11:29 (IST)

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्री स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ समारोह हुए शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्री स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ समारोह में कहा, "भगवान स्वामी नारायण की कृपा से वडताल धाम में भव्य द्विशताब्दी समारोह का आयोजन हो रहा है, देश-विदेश से तमाम हरि भक्त वहां आए हैं. आज लोग भी सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं..."

Nov 11, 2024 10:55 (IST)

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी...; हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "13, 14 और 18 तारीख को सत्र होगा, राज्यपाल का अभिभाषण होगा और उस पर चर्चा होगी और हम कुछ विधेयकों के बारे में भी सोच रहे हैं... यह विपक्ष का मामला है कि वे विपक्ष के नेता के रूप में किसे चुनते हैं... महाराष्ट्र और झारखंड में BJP की सरकार बनेगी... लोगों को पता है कि कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलती है पर लोगों को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा है, वे जानते हैं कि वह जो कहते हैं, वह करते हैं और उन्होंने किया है."

Nov 11, 2024 10:43 (IST)

भारत-रूस व्यापार मंच को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने क्या कहा

मुंबई में भारत-रूस व्यापार मंच को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "रूस ने 2022 से एशिया पर अधिक ध्यान केंद्रित किया है. इससे सहयोग के कई और अवसर पैदा हुए हैं. मजबूत समवर्ती और गहरी दोस्ती का एक लंबा इतिहास हमें दोनों कारकों का पूरा लाभ उठाने का अवसर देता है. दोनों अर्थव्यवस्थाएं एक-दूसरे की पूरक हैं, यह भी एक महत्वपूर्ण विचार है. ऐसा भारत के साथ साझेदारी जिसका बाजार आने वाले कई दशकों तक 8% विकास दर साथ-साथ विकास करेगा, दोनों देशों और दुनिया के लिए अच्छी होगी."

Nov 11, 2024 10:42 (IST)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में संजीव खन्ना को भारत के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई।

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने सोमवार को भारत के 51वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में न्यायमूर्ति खन्ना को पद की शपथ दिलाई. न्यायमूर्ति खन्ना छह महीने से अधिक समय तक प्रधान न्यायाधीश के रूप में कार्य करेंगे। वह 13 मई, 2025 को सेवानिवृत्त होंगे. उन्होंने न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ का स्थान लिया है। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ 65 वर्ष की आयु पूरी होने पर रविवार को सेवानिवृत्त हो गए.

Nov 11, 2024 09:57 (IST)

वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने क्या कहा

वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा, "आज भी भुवनेश्वर में JPC की बैठक होगी, जिसमें 16 प्रतिनिधिमंडलों ने JPC के समक्ष उपस्थित होने की इच्छा जताई है, जिसमें हाई कोर्ट के वकील, इस्लामिक विद्वान, ओडिशा सरकार के अधिकारी, विभिन्न सामाजिक और अल्पसंख्यक संगठन शामिल हैं. मुझे उम्मीद है कि अच्छे सुझाव आएंगे और पूरी JPC उन पर विचार करेगी. हमने महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश आदि को कवर कर लिया है, अब हमें लखनऊ, पटना, कोलकाता को कवर करना है..."

Nov 11, 2024 09:54 (IST)

हम आगे बढ़ते रहते हैं और...; न्यूजीलैंड के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन पर गौतम गंभीर

न्यूजीलैंड के साथ सीरीज में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा, "...हमें जो आलोचना मिल रही है, हम उसे स्वीकार करते हैं. हम आगे बढ़ते रहते हैं, और हर दिन बेहतर होते रहते हैं... मुझे पता है कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन इससे कुछ भी नहीं बदलता. ऑस्ट्रेलिया एक नई सीरीज और एक नया प्रतिद्वंद्वी है. हम यह सोचकर मैदान पर उतरते हैं कि हम निश्चित रूप से उस सीरीज को जीतने की कोशिश करेंगे..."

Nov 11, 2024 09:51 (IST)

दिल्ली की हवा में जहर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार खराब बनी हुई है. सोमवार को यहां का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 347 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7:30 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 347 दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में एक्यूआई 165, गुरुग्राम में 302, गाजियाबाद में 242, ग्रेटर नोएडा में 271 और नोएडा में 237 बना हुआ है.

Nov 11, 2024 09:50 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन से यूक्रेन संघर्ष को कम करने का आह्वान किया

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत में आग्रह किया कि वे यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को और बढ़ाने से बचें. यह कॉल फ्लोरिडा में ट्रंप की चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस पर निर्णायक जीत के कुछ दिन बाद ही हुई. इस बातचीत के दौरान ट्रंप ने मॉस्को के साथ और चर्चा करने की इच्छा जताई ताकि तनाव को कम किया जा सके और इस ढाई साल लंबे युद्ध का समाधान निकाला जा सके. वॉशिंगटन पोस्ट के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रंप ने यूरोप में अमेरिकी सैन्य उपस्थिति की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि वे इस प्रभाव का उपयोग यूक्रेन संघर्ष के समाधान में करना चाहते हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Congress की अपनी खोई जमीन वापस लेने की जद्दोजहद, AAP पर किया सीरियल अटैक!