13 minutes ago
नई दिल्‍ली :

दिल्ली-एनसीआर में रात को जमकर बारिश हुई है. इसके कारण कई इलाकों में सड़कें जलमग्‍न हो गई और सड़कों पर दूर-दूर तक पानी ही पानी नजर आया. तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने दिल्‍ली-एनसीआर के इलाके में ठंडक आ गई है. हालांकि लोग जब सुबह सोकर उठे और घर से निकलने लगे तो उन्‍हें सड़कों पर पानी ही पानी नजर आया. कई जगहों पर घुटनों तक पानी होने के कारण वाहन रेंगते दिखे तो दूसरी ओर पैदल सड़क पार करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश का हवाई यातायात पर भी व्‍यापक असर देखने को मिला है. 

May 25, 2025 13:00 (IST)

बादल फटने के बाद रामपुर में अचानक आई बाढ़ के बाद की स्थिति

हिमाचल प्रदेश: बादल फटने के बाद रामपुर में अचानक आई बाढ़ के बाद की स्थिति. स्थानीय निवासी नारायण ने कहा, "यहां मेरी दुकान है. बादल फटने की घटना मेरे सामने हुई और मेरी कार मलबे में फंस गई. मैं अपनी कार लेने यहां आया हूं."

May 25, 2025 11:48 (IST)

तमिलनाडु : विरुधुनगर जिले के शिवकाशी शहर के पास एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ विस्फोट

तमिलनाडु : विरुधुनगर जिले के शिवकाशी शहर के पास एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ विस्फोट. दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. 

May 25, 2025 11:41 (IST)

मन की बात में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कही ये बात

मन की बात के 122वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर ने देश के लोगों को इतना प्रभावित किया है कि कई परिवारों ने इसे अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है. बिहार के कटिहार, यूपी के कुशीनगर और कई अन्य शहरों में उस दौरान पैदा हुए बच्चों का नाम 'सिंदूर' रखा गया है..."

May 25, 2025 10:41 (IST)

कोच्चि में सुबह बाढ़ के कारण डूबे MSC ELSA 3 में फंसे सभी 24 चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बचाया गया

भारतीय तटरक्षक बल ने बताया कि आज सुबह करीब 7 बजकर 50 मिनट पर, MSC ELSA 3 बाढ़ के कारण कोच्चि के तट पर डूब गया. इस वजह से फंसे सभी 24 चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जिनमें से 21 को भारतीय तटरक्षक बल ने और 3 को INS सुजाता ने बचाया है. भारतीय तटरक्षक बल किसी भी तेल या रासायनिक रिसाव के लिए स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और किसी भी उभरती स्थिति का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. 

May 25, 2025 10:04 (IST)

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने पत्नि के साथ अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन किए

उत्तर प्रदेश: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. 

May 25, 2025 09:21 (IST)

जैसलमेर में आया रेगिस्तानी रेतीला तूफान

राजस्थान: जैसलमेर में रेगिस्तानी रेतीला तूफ़ान आया, जो कल रात से जारी है, जिससे दृश्यता कम हो गई है. एक व्यक्ति ने कहा, "... आज सुबह तापमान में काफी कमी आई है; दृश्यता बहुत कम है..."

Advertisement
May 25, 2025 08:15 (IST)

आज सुबह 9 बजे पीएम मोदी की बड़ी बैठक, 20 राज्यों के सीएम होंगे शामिल

प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 9 बजे अशोका होटल में मुख्यमंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक की अगुआई करेंगे, जिसमें 2047 के लिए विकसित भारत के लिए दृष्टिकोण तय किया जाएगा. कुल मिलाकर, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा शासित सभी 20 राज्य सरकारों के लगभग 20 मुख्यमंत्री और 18 उपमुख्यमंत्री 'सुशासन' के मुद्दों पर एक दिवसीय विचार-मंथन में भाग लेंगे . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. 

May 25, 2025 07:50 (IST)

दिल्ली कैंट में एक बस और कार पानी में डूबी

भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में भीषण जलभराव के बाद दिल्ली कैंट इलाके में एक बस और एक कार पानी में डूब गई.

Advertisement
May 25, 2025 07:34 (IST)

दिल्ली एयरपोर्ट ने बारिश के बाद यात्रियों के लिए परामर्श जारी किया

दिल्ली एयरपोर्ट ने सुबह 06:50 बजे यात्रियों के लिए परामर्श जारी किया कि "कल रात खराब मौसम के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करें और अपडेट के लिए एयरलाइन कर्मचारियों के संपर्क में रहें."

May 25, 2025 07:16 (IST)

VIDEO: भारी बारिश के बाद धौला कुआं पर यातायात जाम और वाहनों की धीमी गति देखी गई

दिल्ली: भारी बारिश के बाद धौला कुआं पर यातायात जाम और वाहनों की धीमी गति देखी गई. 

Advertisement
May 25, 2025 06:59 (IST)

भारी बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में भीषण जलभराव

भारी बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में भीषण जलभराव. 

May 25, 2025 06:58 (IST)

नोएडा सेक्टर 6 में एक निजी कंपनी की पार्किंग में लगी आग

यूपी: नोएडा सेक्टर 6 में एक निजी कंपनी की पार्किंग में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू. 

Advertisement
May 25, 2025 06:34 (IST)

धौला कुआं इलाके में जलभराव, पानी में रेंगते दिखे वाहन

May 25, 2025 06:33 (IST)

दिल्‍ली के मिंटो रोड पर जलभराव की स्थिति

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Corona Updates | बढ़ते कोविड मामलों पर हाई अलर्ट | Top News | Latest News
Topics mentioned in this article