18 hours ago
नई दिल्ली:

तमिलनाडु की एक महिला अदालत ने अन्ना विश्वविद्यालय की छात्रा के यौन उत्पीड़न के सनसनीखेज मामले में बुधवार को आरोपी ज्ञानशेखरन को दोषी पाया. अदालत ने माना कि अभियोजन पक्ष ने मामले को साबित कर दिया और संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है। साथ ही, अदालत ने दिसंबर 2024 में राज्य को झकझोर कर रख देने वाले यौन उत्पीड़न के इस मामले में ज्ञानशेखरन को उसके खिलाफ लगाए गए आरोपों में दोषी पाया. महिला अदालत की न्यायाधीश राजलक्ष्मी ने कहा कि वह दो जून को मामले में फैसला सुनाएंगी.

Today Live News-

May 28, 2025 18:18 (IST)

तीन मोर्टार शेल मिलने से दहशत

जम्मू के नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में आज तीन मोर्टार शेल मिलने से दहशत फैल गई. ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में स्थानीय लोगों ने विस्फोटक शेल देखे. इसके बाद पुलिस को तुरंत सूचित किया गया. घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को खतरे का निरीक्षण करने और उसे निष्क्रिय करने के लिए मौके पर बुलाया गया. शुरुआती जांच में शेल के पुराने होने की बात सामने आई.

May 28, 2025 15:35 (IST)

कैबिनेट के 5 बड़े फैसले

केंद्रीय कैबिनेट ने आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जिनमें किसानों के कल्याण और बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है. किसानों के कल्याण के लिए दो बड़े निर्णय लिए गए हैं. खरीफ फसलों के लिए एमएसपी और ब्याज सहायता योजना. तीन बुनियादी ढांचा परियोजनाए हैं, जिनमें से एक चार लेन का राजमार्ग है और बाकी दो रेलवे लाइन हैं.

May 28, 2025 14:47 (IST)

इंडोनेशिया ने आतंकवाद को ‘कतई बर्दाश्त न करने’ की भारत की नीति का समर्थन किया

इंडोनेशियाई अधिकारियों ने आतंकवाद को ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की भारत की नीति का बुधवार को समर्थन किया. इंडोनेशिया का यह समर्थन तब आया जब जद (यू) सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में एक सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल इस बुराई के खिलाफ नयी दिल्ली के स्पष्ट रुख से अवगत कराने के उद्देश्य के साथ यहां पहुंचा.

May 28, 2025 13:58 (IST)

पीएम मोदी सिक्किम के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे, कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

पीएम मोदी का 29 मई को गंगटोक के पलजोर स्टेडियम में आयोजित सिक्किम की स्थापना के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेने का कार्यक्रम है. गृह विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि उप सचिव और अवर सचिव (एवं उनके समकक्ष) से ​​लेकर गंगटोक में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और केंद्र सरकार की एजेंसियों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को औपचारिक निमंत्रण दिया गया है.

May 28, 2025 13:25 (IST)

कर्नल सोफिया कुरैशी टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा की गई विवादित टिप्पणी मामले में सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में शुरू हो चुकी है. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई SIT ने सीलबंद कवर में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है. इस मामले की जांच कर रही SIT के हेड सागर जोन के DIG प्रमोद वर्मा हैं. जबकि SSB के डीआईजी कल्याण चक्रवर्ती और डिंडोरी पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह इसकी सदस्य हैं.

May 28, 2025 13:23 (IST)

नोएडा में कोरोना के 4 नए मामले दर्ज, पटना में डॉक्टर-नर्स समेत 6 कोविड 19 पॉजिटिव

नोएडा में बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए हैं, जिससे अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. इनमें 11 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों की स्थिति पर नजर रखी हुई है और आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है. सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जहां उनकी नियमित जांच और निगरानी की जा रही है. वहीं, पटना-एम्स में एक डॉक्टर और नर्स समेत कुल 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नोएडा के अपर मुख्य चिकित्सक टीकम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गौतमबुद्धनगर में अभी तक कोरोना के कुल मामले 19 हो गए हैं. कल तक कोविड के 15 केस थे और आज 4 नए मामले सामने आए हैं. इसमें महिलाओं की संख्या 11 और पुरुषों की संख्या 8 शामिल हैं. सभी होम आइसोलेशन में हैं. सभी को कोविड की गाइडलाइन के बारे में जागरूक किया जा रहा है.

Advertisement
May 28, 2025 13:13 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर: तृणमूल ने की जून में संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

तृणमूल कांग्रेस ने मानसून सत्र से पहले जून में संसद का विशेष सत्र बुलाने की बुधवार को मांग की. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद से विपक्षी दल संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में सांसदों को जानकारी देने के लिए आयोजित सर्वदलीय बैठक में भी यह मांग उठाई गई थी.

May 28, 2025 12:47 (IST)

भारत, अमेरिका के बीच 25 जून तक अंतरिम व्यापार समझौते की संभावना: सूत्र

भारत और अमेरिका 25 जून तक अंतरिम व्यापार समझौते पर सहमत हो सकते हैं. व्यापार वार्ता के लिए अमेरिकी अधिकारियों का एक दल अगले महीने भारत आने वाला है. सूत्रों ने बताया कि बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है. भारत के मुख्य वार्ताकार एवं वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने पिछले सप्ताह अपनी चार दिवसीय वॉशिंगटन यात्रा पूरी की. उन्होंने प्रस्तावित समझौते पर अपने अमेरिकी समकक्ष के साथ बातचीत की.

Advertisement
May 28, 2025 12:12 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को करेंगे पश्चिम बंगाल का दौरा, जानें उनका शिड्यूल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. इस दौरान वह एक गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे और अलीपुरद्वार जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘सबसे पहले वह (मोदी) सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे और फिर अलीपुरद्वार में पार्टी की एक बैठक को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम को प्रधानमंत्री पटना के लिए रवाना होंगे, हम सभी उन्हें सुनने के लिए उत्साहित हैं. 

May 28, 2025 12:04 (IST)

बिहार में कोरोना की दस्तक मगर चिकित्सा सेवाएं बदहाल

देश भर मे कोरोना के दस्तक के बीच कटिहार सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा संचालित हो रहा है. पिछले बार कोरोना काल के बाद ऑक्सीजन के हाहाकार को देखते हुए कटिहार सदर अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट को स्थापित किया गया है जो वर्तमान में कार्य कर रहा है. लेकिन एक बार फिर कोरोना काल के दस्तक के बीच नियमित रूप से ऑक्सीजन प्लांट में टेक्नीशियन नहीं होना कभी भी बड़ी परेशानी के वजह बन सकता है.

ऐसे में कटिहार सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट से जुड़ी व्यवस्था और इसकी संचालन अस्पताल में कार्यरत सुरक्षा गार्ड के भरोसे चल रहा है. जब  सदर अस्पताल प्रबंधक से ऑक्सीजन प्लांट के मशीनों को  संचालित करने वाले टेक्नीशियन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बिना टेक्नीशियन से ही दोनों प्लांट चल रहा है और अभी फिलहाल सिक्योरिटी गार्ड ही  दोनों ऑक्सीजन प्लांट को संचालित कर रहा है.

Advertisement
May 28, 2025 11:28 (IST)

तमिलनाडु के विश्वविद्यालय में छात्रा के यौन उत्पीड़न का मामला: महिला अदालत ने आरोपी को दोषी पाया

तमिलनाडु की एक महिला अदालत ने अन्ना विश्वविद्यालय की छात्रा के यौन उत्पीड़न के सनसनीखेज मामले में बुधवार को आरोपी ज्ञानशेखरन को दोषी पाया. अदालत ने माना कि अभियोजन पक्ष ने मामले को साबित कर दिया और संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है. साथ ही, अदालत ने दिसंबर 2024 में राज्य को झकझोर कर रख देने वाले यौन उत्पीड़न के इस मामले में ज्ञानशेखरन को उसके खिलाफ लगाए गए आरोपों में दोषी पाया. महिला अदालत की न्यायाधीश राजलक्ष्मी ने कहा कि वह दो जून को मामले में फैसला सुनाएंगी.

May 28, 2025 10:38 (IST)

एनडीए सरकार एनटी रामाराव गारू के विजन को पूरा कर रही: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और महान अभिनेता एनटी रामाराव को उनकी जयंती पर श्रद्धांजिल अर्पित की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “मैं एनटीआर गारू (महोदय) को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. समाज की सेवा करने और गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के उनके प्रयासों के लिए उन्हें व्यापक रूप से सराहा जाता है. उनके सिनेमाई काम भी दर्शकों को रोमांचित करते रहते हैं. हम सभी उनसे बहुत प्रेरित हैं. मेरे मित्र चंद्रबाबू नायडू गारू के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश में एनडीए सरकार एनटीआर के विजन को पूरा करने के लिए काम कर रही है.“

Advertisement
May 28, 2025 10:20 (IST)

दिल्ली में डीआरडीओ के क्वांटम प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन

शहर स्थित मेटकाफ हाउस में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के क्वांटम प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस प्रतिष्ठान का उद्घाटन रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव एवं डीआरडीओ के अध्यक्ष समीर वी कामत ने मंगलवार को किया, जिसका उद्देश्य सामरिक एवं रक्षा अनुप्रयोगों के लिए स्वदेशी क्वांटम क्षमताओं को और मजबूत करना है.

May 28, 2025 09:49 (IST)

संजय झा ने सिंगापुर में बताया कि भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए रात का वक्त क्यों चुना?

सिंगापुर में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता संजय झा ने बुधवार को कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं और इस दिशा में सिंगापुर की भूमिका अहम है. इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट भी किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आपने (सिंगापुर) हमारे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया, उसके प्रति हम आपका आभार प्रकट करते हैं. दुनिया में शांति स्थापित करने के लिए हमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होना होगा. तभी जाकर हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे. संजय झा ने सिंगापुर में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करने के दौरान पाकिस्तान पर जोरदार निशाना भी साधा. बोले, पाकिस्तान की पूरी व्यवस्था ही आतंकवाद पर टिकी हुई है.

May 28, 2025 09:37 (IST)

'स्पिरिट' विवाद के बीच दीपिका का बयान , 'मैं अंतरात्मा की आवाज सुनती हूं'

फिल्म निर्माता संदीप रेड्डी वांगा के साथ 'स्पिरिट' को लेकर चल रहे विवाद के बीच बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण ने कहा कि जब भी वह किसी मुश्किल या उलझन भरी स्थिति में होती हैं, तो वह अपने अंतरात्मा की आवाज सुनती हैं और उसी के अनुसार फैसला करती हैं. स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में आयोजित एक इवेंट से दीपिका ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. इन तस्वीरों में वह रेड कलर के फ्लोर स्वीपिंग गाउन में नजर आ रही हैं, जिसमें वह बेहद शानदार लग रही थीं. उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हेज फ्रॉम स्टॉकहोम!' यानी 'स्टॉकहोम से हेलो!'

May 28, 2025 09:01 (IST)

भूकंप के झटकों से दहला मणिपुर, 5.2 रही तीव्रता

मणिपुर में बुधवार को भूकंप के दो झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 और 5.2 मापी गई है। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, 28 मई 2025 को तड़के 1:54 बजे (भारतीय समयानुसार) मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप का केंद्र 24.46 उत्तरी अक्षांश और 93.70 पूर्वी देशांतर पर था, जिसकी गहराई 40 किलोमीटर थी.

May 28, 2025 07:51 (IST)

पनामा: कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने मंदिर में की पूजा

पनामा: कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने पनामा सिटी के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की.

May 28, 2025 07:00 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर आउटरीच: सुप्रिया सुले के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने दक्षिण अफ्रीका में भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की

सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में एक सर्वदलीय भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने दक्षिण अफ्रीका में भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत की, जिसमें आतंकवाद के खिलाफ भारत के मजबूत रुख के बारे में बताया गया है.

May 28, 2025 06:38 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी आज कैबिनेट की बैठक की करेंगे अध्यक्षता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपने आधिकारिक आवास पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह उच्च स्तरीय बैठक सुबह 11 बजे होगी और इसमें तेजी से बदलते राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य के बीच महत्वपूर्ण नीति और सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा होगी.

Featured Video Of The Day
कौन हैं India के App 'गुरु' Mohammad Imran Khan Mewati? | Global Teacher Prize | Indian Education
Topics mentioned in this article