LIVE: पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में वापस डाला जाना चाहिए: सऊदी अरब में ओवैसी

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया कि आतंकवादी संगठनों को पाकिस्तान में प्रशिक्षित किया जा रहा है और वे भारत में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्‍ली :

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आतंकवादी समूहों के वित्तपोषण पर अंकुश लगाने के लिए पाकिस्तान को एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में वापस डाला जाना चाहिए. ओवैसी भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं. उन्होंने दावा किया कि आतंकवादी संगठनों को पाकिस्तान में प्रशिक्षित किया जा रहा है और वे भारत में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. ओवैसी ने एक तस्वीर की ओर भी इशारा किया जिसमें पाकिस्तान के सेना प्रमुख के बगल में अमेरिका द्वारा एक घोषित आतंकवादी बैठा हुआ है. उन्होंने कहा कि यह आतंकवाद से स्पष्ट संबंध दर्शाता है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Tejashwi Yadav के पिटारे में क्या 20 चुनावी वादे? | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article