नई दिल्ली :
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आतंकवादी समूहों के वित्तपोषण पर अंकुश लगाने के लिए पाकिस्तान को एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में वापस डाला जाना चाहिए. ओवैसी भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं. उन्होंने दावा किया कि आतंकवादी संगठनों को पाकिस्तान में प्रशिक्षित किया जा रहा है और वे भारत में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. ओवैसी ने एक तस्वीर की ओर भी इशारा किया जिसमें पाकिस्तान के सेना प्रमुख के बगल में अमेरिका द्वारा एक घोषित आतंकवादी बैठा हुआ है. उन्होंने कहा कि यह आतंकवाद से स्पष्ट संबंध दर्शाता है.
Featured Video Of The Day
Avimukteshwaranand ने माघ मेला प्राधिकरण के नोटिस का दिया जवाब | Mauni Amavasya Controversy














