चीन में आये वायरस को लेकर लेकर भारत सरकार अलर्ट हो गई है. कोरोना वायरस के बाद चीन में HMPV वायरस के मामले सामने आए हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इस वायरस के कारण चीन में लोगों को परेशानी हो रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के अस्पताल इस वायरस से ग्रसित मरीजों से भरे हुए हैं. इन तमाम वीडियो और फोटोज को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार काफी सतर्क हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र को निगरानी रखने के लिए कहा है. भारत में सांस संबंधी लक्षणों और इन्फ्लूएंजा के मामलों की बारीकी से निगरानी करने को कहा है. भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के संपर्क में है. भारत सरकार इस मामले पर कोताही ना बरतते हुए संज्ञान लिया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय बारीकी से निगरानी कर रहा है
सूत्रों ने बताया WHO से जुड़ी एक एजेंसी से मिले अपडेट के बाद16-22 दिसंबर के डेटा से पता चलता है कि चीन में मौसमी इन्फ्लूएंजा, राइनोवायरस, रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस (RSV) और ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) सहित तीव्र सांस से जुड़े संक्रमणों में वृद्धि हुई है.भारत सरकार इस वायरस पर निगरानी रख रहा है.
चीन अफवाह बता रहा है
चीन ने देश में बड़े पैमाने पर फ्लू के प्रकोप संबंधी खबरों को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए शुक्रवार को कहा कि सर्दियों के दौरान होने वाली श्वसन संबंधी बीमारियों के मामले पिछले साल की तुलना में इस वर्ष कम गंभीर हैं.
चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेशियों के लिए चीन की यात्रा करना सुरक्षित है.
सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में चीन के अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ दिख रही है. निंग ने कहा, ‘‘पिछले वर्ष की तुलना में ये बीमारियां कम गंभीर प्रतीत होती हैं और छोटे स्तर पर फैल रही हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त कर सकती हूं कि चीन सरकार चीनी नागरिकों और विदेशियों के स्वास्थ्य की परवाह करती है. चीन में यात्रा करना सुरक्षित है.''
मौसमी बीमारी है- चीन
निंग ने सर्दियों में श्वसन संबंधी बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण के संबंध में चीन के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण एवं रोकथाम प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का भी उल्लेख किया. पिछले कुछ दिनों से विदेश में, खासकर भारत और इंडोनेशिया में चीन में बड़े पैमाने पर फ्लू फैलने की खबरें आ रही हैं. चीन में लोगों को पिछले कुछ महीनों से कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है.