केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने सोमवार को कहा कि भारत का लक्ष्य अपने मौसम अवलोकन नेटवर्क का विस्तार करने के साथ-साथ और अधिक शक्तिशाली कंप्यूटिंग प्रणालियों की खरीद कर लुघ स्तर पर प्रतिकूल मौसमी दशाओं का पता व पूर्वानुमान लगाने का है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की 150वीं वर्षगांठ मनाने के लिए वर्ष भर चलने वाले समारोहों की शुरूआत करते हुए रीजीजू ने कहा कि मौसम और जलवायु के प्रभाव पहले से कहीं अधिक स्पष्ट हैं, और भारत जलवायु परिवर्तन के प्रति अधिक मजबूत देश बनने का प्रयास कर रहा है.
रीजीजू ने इन चुनौतियों को हल करने के लिए डोपलर रडार और स्वचालित मौसम केंद्रों के नेटवर्क का विस्तार करने के महत्व को रेखांकित किया.
उच्च-क्षमता वाली कंप्यूटिंग प्रणालियों की खरीद करने से आईएमडी उच्चतर रिजोल्यूशन वाले मॉडल संचालित करने और भविष्य में लघु स्तर पर मौसमी घटनाओं के पूर्वानुमान की क्षमता बढ़ा सकेगा.
उन्होंने कहा कि मौसम विभाग पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 10 डोपलर रडार लगा चुका है और पूर्वी हिमालयी क्षेत्र में 11 रडार लगाने की योजना है.
उन्होंने कहा कि भारत की तीव्र प्रौद्योगिकीय प्रगति ने मौसम पूर्वानुमान की सटीकता और जीवन बचाने वाली पूर्व चेतावनियों को बेहतर किया है. साथ ही, चक्रवात, लू, और भारी बारिश से होने वाली जनहानि में कमी आई है.
रीजीजू ने कहा कि जलवायु परविर्तन समाज के हर क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है और जलवायु दशाओं में थोड़ा सा भी बदलाव होने पर विभिन्न क्षेत्रों के लिए जोखिम पैदा हो रहा है.
ये भी पढ़ें- AAP और कांग्रेस ने चंडीगढ़ महापौर चुनाव के लिए गठबंधन पर जताई सहमति
ये भी पढ़ें- विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ईरान के शहरी विकास मंत्री से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा