2035 तक अपना अंतरिक्ष स्टेशन बनाना और 2040 तक चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्री भेजना भारत का लक्ष्य 

चंद्रमा के अज्ञात दक्षिणी ध्रुव के पास अंतरिक्ष यान उतारने वाला भारत पहला देश बना था. इसके बाद भारत की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं को काफी बढ़ावा मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

भारत ने 2040 तक चंद्रमा पर एक अंतरिक्ष यात्री भेजने का लक्ष्य रखा है. सरकार ने मंगलवार को कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष विभाग को निर्देश जारी किए हैं, जिसमें 2035 तक एक अंतरिक्ष स्टेशन की योजना भी शामिल है."

अगस्त में चंद्रयान की तरह ही रूस के मिशन के विफल होने के कुछ ही दिनों बाद चंद्रमा के अज्ञात दक्षिणी ध्रुव के पास अंतरिक्ष यान उतारने वाला भारत पहला देश बना था, साथ ही चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला दुनिया का चौथा देश बना था. इसके बाद भारत की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं को काफी बढ़ावा मिला है.

उस सफलता के बाद, भारत ने सूर्य का अध्ययन करने के लिए एक रॉकेट लॉन्च किया. साथ ही अपने चालक दल के अंतरिक्ष मिशन के हिस्से के रूप में इस सप्ताह के अंत में एक परीक्षण आयोजित करने वाला है.

सरकार ने एक बयान में कहा, "प्रधानमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि भारत को अब नए और महत्वाकांक्षी मिशन का लक्ष्य रखना चाहिए, जिसमें 2035 तक 'भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन' स्थापित करना और 2040 तक चंद्रमा पर पहले भारतीय को भेजना शामिल है."

इसमें कहा गया है, "इस दृष्टिकोण को साकार करने के लिए, अंतरिक्ष विभाग चंद्रमा की खोज के लिए एक रोडमैप विकसित करेगा."

पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों से शुक्र और मंगल ग्रह को लेकर मिशन पर भी काम करने का आह्वान किया है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Nigeria Visit: PM ने नाइजीरिया में क्यों किया Bengal का जिक्र? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप?
Topics mentioned in this article