एक दिन में सबसे ज़्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का बना रिकॉर्ड

भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 23.5 फीसदी गिरावट आई है. एक दिन में 25,166 नए कोविड केस सामने आए और 437 लोगों की मौत हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
देश में अब तक वैक्सीन की 55.47 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं...
नई दिल्ली:

एक दिन में सबसे ज़्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) लगाने का बना रिकॉर्ड बना लिया है. देश में पिछले 24 घंटे में 88.13 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी गई, जो एक दिन में वैक्सीन डोज का अब तक का रिकॉर्ड है. वहीं अब तक कुल 55.47 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं. वहीं भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 23.5 फीसदी गिरावट आई है. एक दिन में 25,166 नए कोविड केस सामने आए और 437 लोगों की मौत हुई है.  इससे कोरोना के कुल मामलों की संख्या 32, 250,679 हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 369,846 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे 36, 830 लोग कोरोना से ठीक हुए.  अब तक ठीक होने वालों की संख्या 31, 448, 754 हो गई है.  कोरोना से होने वाली मौतों की कुल संख्या 432,079 हो गई है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.98 प्रतिशत है, जो कि पिछले 53 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट  1.61% है जो कि पिछले 22 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है.

बता दें कि भारत बायोटेक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) कृष्णा इल्ला ने रविवार को कहा कि भारत ने कोविड-19 के टीकों की वहनीयता और लोगों तक पहुंच के मामले में दुनिया के किसी भी देश से बेहतर प्रदर्शन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने भाषण में कहा कि भारत को दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम चलाने पर गर्व है, और देश में 54 करोड़ से अधिक लोगों को पहले ही कोविड-19 टीके दिए जा चुके हैं. प्रधानमंत्री ने देश में टीके के निर्माण में शामिल लोगों की भी सराहना की और कहा कि भारत को कोविड-19 के टीकों के लिए बाहरी दुनिया पर निर्भर नहीं होना पड़ा.

इल्ला ने टीकाकरण के कार्य की व्यापकता को लेकर कहा, "एक निश्चित अवधि में 1.3 अरब लोगों को टीका देने का काम काफी चुनौतीपूर्ण है." उन्होंने कहा कि अमेरिका के पास भारत से ज्यादा टीके हैं, लेकिन वहां सिर्फ 16 करोड़ लोगों को ही टीका लगाया जा सका है. इल्ला ने कहा, "मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि भारत ने बहुत अच्छा काम किया है." (इनपुट्स भाषा से भी)

Advertisement
Featured Video Of The Day
USA Visa: राष्ट्रपति Joe Biden के प्रशासन ने H-1B Visa के नियमों में ढील दी | Immigration Bill
Topics mentioned in this article