स्वतंत्रता दिवस : दिल्ली सरकार के स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम को मिली हरी झंडी

डिप्टी सीएम एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम ‘देश प्रेम’ के मूल्यों को दैनिक जीवन के साथ जोड़ना चाहते हैं, यही देशभक्ति पाठ्यक्रम का सार है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली में सरकारी स्कूलों के बच्चे अब देशभक्ति से ओतप्रोत होंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) की पूर्व संध्या पर शनिवार को देशभक्ति पाठ्यक्रम (Deshbhakti Curriculum) को हरी झंडी देते हुए कहा कि हमने पिछले 70 सालों में सारे विषय पढ़ाए, लेकिन देशभक्ति नहीं पढ़ाई. अब दिल्ली के स्कूलों में देशभक्ति की पढ़ाई होगी. भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th Anniversary of Independence) पर अब हम हर दिन आजादी की भावना का जश्न मनाने के लिए खुद को प्रतिबद्ध करें. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का जश्न अब प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि वास्तविक होगा. पायलट के समय हमने काफी सीखा और समय के साथ आगे भी सीखेंगे, लगातार इसमें सुधार करते रहेंगे. वहीं, डिप्टी सीएम एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Education Minister Manish Sisodia) ने कहा कि हम ‘देश प्रेम' के मूल्यों को दैनिक जीवन के साथ जोड़ना चाहते हैं, यही देशभक्ति पाठ्यक्रम का सार है.

'कोरोना की तीव्रता में कमी आई, लेकिन अभी समाप्त नहीं हुआ' : राष्ट्रपति का राष्ट्र के नाम संदेश

आजादी की 75वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या से देशभक्ति दिल्ली सरकार के स्कूलों में टीचिंग-लर्निंग का मूल आधार बनेगी. इससे पहले, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में शिक्षा निदेशालय व एससीईआरटी के वरिष्ठ अधिकारियों और शिक्षकों की टीम ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और सरकारी स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम के कार्यान्वयन पर चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दो साल पहले जब हमने शुरुआत की थी, तो तब पता नहीं था यह कैसा होगा और कैसे होगा? यह डायनेमिक और रिवॉल्विंग प्रक्रिया है. इसके पायलट के समय हमने काफी सीखा है और समय के साथ आगे भी सीखेंगे और लगातार इसमें सुधार करते रहेंगे. इसी के साथ यह भी लगातार देखना है कि बच्चों के अंदर कितनी तेजी हम कर पा रहे हैं, उसको निष्पक्ष रूप से मूल्यांकन करना भी महत्वपूर्ण है, इसलिए हमें मूल्यांकन पर भी ध्यान देना होगा. एक प्रक्रिया के तहत इसका ध्यान रखना होगा कि निष्पक्ष रूप से मूल्यांकन हो.

Advertisement

'40 हजार जवान, 9 एंटी ड्रोन सिस्टम' : किले में तब्दील लाल किला, स्वतंत्रता दिवस पर हमले की फिराक में आतंकी

Advertisement

सीएम ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी लोगों ने बहुत ही शानदार काम किया है. पिछले 70 साल में हम लोगों ने केमिट्री पढ़ाई, मैथ पढ़ाई और फिजिक्स भी पढ़ाई, लेकिन देशभक्ति नहीं पढ़ाई, लेकिन अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में देशभक्ति की पढ़ाई होगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देशभक्ति पाठ्यक्रम दिल्ली के स्कूलों में लागू होने के लिए तैयार है. बच्चों के मन में देश के प्रति प्यार और देशभक्ति ही उनको आजादी के हमारे दिवानों के सपनों का भारत बनाने के लिए प्रेरित करेगी. सभी पैरेंट्स, बच्चों और टीम एजुकेशन को बधाई.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh में आज दोपहर 12 बजे तक करीब 30 Lakh लोगों ने किया स्नान, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 10 Crore पार