स्वतंत्रता दिवस : दिल्ली में गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखे गये पार्कों के नाम 

दिल्ली में 76वें स्वतंत्रता दिवस (76th Independence Day) के अवसर पर 16 पार्कों का नाम (Name of 16 Parks) स्वतंत्रता संग्राम (Freedom Struggle) के विभिन्न गुमनाम नायकों के नाम पर रखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जसोला में जिला पार्क को ''लाला हरदयाल पार्क'' का नाम दिया गया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली में 76वें स्वतंत्रता दिवस (76th Independence Day) के अवसर पर 16 पार्कों का नाम (Name of 16 Parks) स्वतंत्रता संग्राम (Freedom Struggle) के विभिन्न गुमनाम नायकों के नाम पर रखा गया. अधिकारियों ने बताया कि 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत सोमवार को जसोला में आयोजित एक कार्यक्रम में उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने 'लाला हरदयाल पार्क' की नाम पट्टिका का अनावरण किया. उन्होंने कहा कि लाला हरदयाल पार्क को पहले जिला पार्क, जसोला के नाम से जाना जाता था.

अधिकारियों ने बताया था कि कुछ महीने पहले डीडीए ने 16 पार्कों का नाम लाला हरदयाल, कर्नल गुरबख्श सिंह ढिल्लों, जनरल शाह नवाज खान, गोविंद बिहारी लाल, कर्नल प्रेम सहगल और बसंत कुमार बिस्वास जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखने के लिए दिल्ली सरकार के पास एक सूची भेजी थी. उन्होंने कहा था कि दिल्ली के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को सम्मान और मान्यता देते हुए 16 पार्कों का नाम उनके नाम पर रखा जाना है. डीडीए के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि जिला पार्क, आर-ब्लॉक, ग्रेटर कैलाश- I को ''आसफ अली पार्क'' नाम दिया गया है. जिला पार्क, सेक्टर-बी, वसंत कुंज का नाम ''अवध बिहारी पार्क'' रखा गया है.

जसोला में जिला पार्क को ''लाला हरदयाल पार्क'' का नाम दिया गया है. जिला पार्क, लोक विहार, पीतमपुरा को ''कर्नल गुरबख्श सिंह ढिल्लों पार्क'', और जिला पार्क, सेक्टर -11, द्वारका को ''स्वामी श्रद्धानंद पार्क'' नाम दिया गया है. बाद में दिल्ली के उपराज्यपाल ने भी इसके बारे में ट्वीट किया और कुछ तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने ट्वीट किया, 'डीडीए के 16 पार्कों को हमारे स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम/भूला दिए नायकों की स्मृति में समर्पित किया. भारत माता के महान पुत्रों और पुत्रियों की स्मृति में इन पार्कों का नाम रखा जाना उन्हें एक छोटी सी श्रद्धांजलि है.''

Advertisement

डीडीए ने एक बयान में कहा, 'स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों के नाम पर इन पार्कों का नाम रखने का उद्देश्य वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों को उन महान लोगों के योगदान के बारे में बताना है, जिन्होंने देश की आजादी में बलिदान दिया.'

Advertisement


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center