खुशखबरी... सरकार ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में किया इजाफा, जानें अब कितनी होगी कमाई

Small Savings Schemes: सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम्स के लिए ब्याज दरों को 8 फीसदी से बढ़ाकर  8.2 फीसदी कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Small Savings Schemes: सरकार ने एक, दो, तीन और पांच साल के टाइम डिपॉजिट्स के लिए भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है.
नई दिल्ली:

अगर आप छोटी बचत योजनाओं या स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Savings Schemes) में  निवेश करते हैं तो आपको लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरों (Small Savings Schemes Interest Rate) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. जिन योजनाओं की ब्याज दरों को बढ़ाया गया है उनमें सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS), सुकन्या समृद्धि (SSY) और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) जैसी योजनाएं शामिल हैं.  हालांकि, पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ (PPF) पर ब्याज दर नहीं बढ़ाया गया है. आपको बता दें कि  इन योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.70 फीसदी तक का इजाफा किया गया है. ये बढ़ी हुई ब्याज दरें अप्रैल से जून 2023 की तिमाही के लिए लागू होंगी.

सुकन्या समृद्धि स्कीम्स (Sukanya Samriddhi scheme Interest Rate) में निवेश करने पर अब 8 फीसदी ब्याज दर मिलेगी, जो पहले  7.6 फीसदी थी. इसके अलावा मंथली इनकम अकाउंट स्कीम्स पर ब्याज दर 7.1 फीसदी से बढ़कर 7.4 फीसदी और किसान विकास पत्र के लिए ब्याज दर 7.2 फीसदी से बढ़कर 7.5 फीसदी हो गया है. वहीं, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम्स के लिए ब्याज दरों को 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी कर दिया गया है.

सरकार ने एक, दो, तीन और पांच साल के टाइम डिपॉजिट्स के लिए भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. इसके तहत एक साल की  टाइम डिपॉजिट्स पर ब्याज दर : 6.6% (मौजूदा) से 6.8%, दो साल की टाइम डिपॉजिट्स पर ब्याज दर  6.8% (मौजूदा) से 6.9% (नया),  तीन साल की  टाइम डिपॉजिट्स पर ब्याज दर :  6.9% (मौजूदा) से 7.0% (नया), 6 साल की  टाइम डिपॉजिट्स पर ब्याज दर: 7% (मौजूदा) से 7.5% (नया) कर दिया गया है.


वहीं, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट के लिए ब्याज दर 7 फीसदी से बढ़कर 7.7 फीसदी हो गई है. वहीं, सुकन्या समृद्धि स्कीम्स (Sukanya Samriddhi scheme Interest Rate) में अब निवेशकों को 7.6 फीसदी की बजाय 8 फीसदी ब्याज दर मिलेगी. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम्स के लिए ब्याज दर 8 फीसदी से बढ़कर 8.2 फीसदी हो गई है. किसान विकास पत्र के लिए ब्याज दर 7.2 फीसदी से बढ़कर 7.5 फीसदी हो गई है.

Featured Video Of The Day
ICICI Bank Minimum Balance News: मेट्रो में ₹15,000, शहरी में ₹7,500, ग्रामीण में ₹2,500 | BREAKING
Topics mentioned in this article