कांग्रेस के लिए काम करने वाली डिजिटल कंपनी पर इनकम टैक्स का छापा, बेहिसाब संपत्ति मिली : आयकर विभाग

आयकर विभाग की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिसमें बेहिसाब आय और संपत्तियों के हस्तांतरण के साक्ष्य हैं. आयकर विभाग के मुताबिक कंपनी एंट्री ऑपरेटर के जरिए अकॉमोडेशन एंट्री कर रही थी. कंपनी पर हवाला के जरिए कारोबार करने के भी आरोप लगाए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कंपनी के चंडीगढ़, मोहाली, सूरत और बेंगलुरु स्थित कुल 7 ठिकानों की तलाशी ली गई है. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली:

देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) के लिए असम और अन्य राज्यों में चुनावी प्रबंधन और डिजिटल मार्केटिंग करने वाली कंपनी Design Boxed पर आयकर विभाग (Income Tax Department) ने छापेमारी की है. आयकर अधिकारियों ने कंपनी के चंडीगढ़, मोहाली, सूरत और बेंगलुरु स्थित कुल सात ठिकानों की तलाशी ली है. इसके अलावा कंपनी के एमडी के होटल के कमरे की भी तलाशी ली है. 

आयकर विभाग की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिसमें बेहिसाब आय और संपत्तियों के हस्तांतरण के साक्ष्य हैं. आयकर विभाग के मुताबिक कंपनी एंट्री ऑपरेटर के जरिए अकॉमोडेशन एंट्री कर रही थी. कंपनी पर हवाला के जरिए कारोबार करने के भी आरोप लगाए गए हैं.

''ऐसे मेहमानों से भयभीत नहीं हूं'' :अजीत पवार के घर पर छापेमारी को लेकर बोले शरद पवार

विभाग के मुताबिक कंपनी ने कर चोरी के उद्देश्य से राजस्व को कम दिखाया है और खर्चों को जानबूझकर बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया है. यह समूह बेहिसाब नकद भुगतान में भी लिप्त पाया गया है. विभाग के मुताबिक, छापेमारी से बरामद दस्तावेजों में यह भी पाया गया है कि कंपनी के निदेशकों के व्यक्तिगत खर्चों को भी कंपनी के व्यावसायिक खर्च के रूप में दर्ज किया गया है.

"मेरे फाउंडेशन का हर रुपया...." : सोनू सूद का IT की छापेमारी के बाद ट्वीट

विभाग के मुताबिक, निदेशकों और उनके परिवार के सदस्यों के उपयोग के लिए लग्जरी गाड़ियां कंपनी के कर्मचारियों और एंट्री करने वालों के नाम पर खरीदे गए हैं. आईटी की छापेमारी 12 अक्टूबर को की गई थी.

वीडियो: पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर इजाफा, महंगाई से आम जनता त्रस्त

Featured Video Of The Day
India Wins Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर PM Modi ने Team India को दी बधाई
Topics mentioned in this article