'कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ...', महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री संजय शिरसाट को इनकम टैक्‍स का नोटिस, जानें पूरा मामला

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने छत्रपति संभाजीनगर में एक होटल की नीलामी की निविदा प्रक्रिया में किसी भी तरह की अनियमितता का पता लगाने के लिए सोमवार को एक उच्च स्तरीय जांच की घोषणा की. शिवसेना विधायक एवं राज्य मंत्री संजय शिरसाट विपक्ष के उन आरोपों के बाद आलोचनाओं के घेरे में आ गए थे कि उनके बेटे की कंपनी तीन बोलीदाताओं में से एक थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आयकर विभाग या अन्य विभाग अपना काम कर रहे हैं: संजय शिरसाट
मुंबई:

शिवसेना विधायक एवं राज्य मंत्री संजय शिरसाट को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है. पिछले कुछ दिनों से होटल और प्लॉट खरीद मामले में विपक्ष शिरसाट पर आरोप लगा रहा था, इसी बीच आयकर विभाग ने उन्हें नोटिस भेजा है. उन्होंने विधान भवन में मीडिया से बात करते कहा है कि आयकर विभाग या अन्य विभाग अपना काम कर रहे हैं. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. आयकर विभाग से 2019 और 2024 में संपत्ति में हुई वृद्धि पर स्पष्टीकरण मांगा गया है. वे अपना काम कर रहे हैं. कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ आयकर विभाग में शिकायत की थी. विभाग ने इस शिकायत का संज्ञान लिया और मुझे नोटिस भेजा. आयोग ने जवाब देने के लिए 9 तारीख दी थी, लेकिन हमने समय बढ़ाने का अनुरोध किया है. इसमें कुछ गड़बड़ है. वे केवल स्पष्टीकरण चाहते हैं. हम इसका जवाब देंगे.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने छत्रपति संभाजीनगर में एक होटल की नीलामी की निविदा प्रक्रिया में किसी भी तरह की अनियमितता का पता लगाने के लिए सोमवार को एक उच्च स्तरीय जांच की घोषणा की. शिवसेना विधायक एवं राज्य मंत्री संजय शिरसाट विपक्ष के उन आरोपों के बाद आलोचनाओं के घेरे में आ गए थे कि उनके बेटे की कंपनी तीन बोलीदाताओं में से एक थी. विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिये यह मुद्दा उठाया. 

छत्रपति संभाजीनगर में वीआईटीएस होटल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कंपनी ढांडा कॉर्पोरेशन का था. वीआईटीएस होटल सहित ढांडा कॉर्पोरेशन की संपत्तियों को महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण (वित्तीय प्रतिष्ठानों में) अधिनियम, 1999 के तहत जब्त कर लिया गया. अदालत ने होटल की नीलामी का आदेश दिया. तदनुसार, छत्रपति संभाजीनगर कलक्ट्रेट ने कार्यवाही की.

Advertisement

दानवे ने नीलामी प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मेसर्स सिद्धांत मैटेरियल प्रोक्योरमेंट एंड सप्लायर्स कंपनी सहित तीन कंपनियां इस प्रक्रिया में शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि यह कंपनी महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट के बेटे सिद्धांत की है.

Advertisement

फडणवीस ने कहा कि राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा था कि पूरी प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है और नए टेंडर जारी करने के लिए नई प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा, 'इस मामले में किसी अनियमितता की पारदर्शी पड़ताल के लिए एक उच्च स्तरीय जांच की जाएगी.'

Advertisement

इस बीच एक अन्य मामले में फडणवीस ने शहरी क्षेत्रों में नक्सलवाद और उसके समर्थकों पर अंकुश लगाने के लिए लाए गए विधेयक के मसौदे की समीक्षा की. एक अधिकारी ने बताया कि इसे विधानमंडल के चालू मानसून सत्र में पेश किया जाएगा. महाराष्ट्र विशेष सार्वजनिक सुरक्षा विधेयक को राज्य विधानमंडल की संयुक्त चयन समिति ने अंतिम रूप दे दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jurassic World Rebirth Box Office: इस फिल्म ने छह दिन में कमा डाले 2700 करोड़ | NDTV India