आयकर विभाग ने फिल्म प्रोड्यूसर दिल राजू के घर पर की छापेमारी

दिल राजू, जिनका असली नाम वेलमकुचा वेंकट रमना रेड्डी है, एक तेलुगु फिल्म डिस्ट्रब्यूटर और प्रोड्यूसर हैं. वह श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स नामक एक प्रोडक्शन कंपनी के मालिक हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
हैदराबाद:

आयकर विभाग ने हैदराबाद में फिल्म प्रोड्यूसर दिल राजू के ऑफिस और घरों समेत उनकी संपत्तियों पर छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी उनके रिश्तेदारों के घरों समेत आठ अलग-अलग जगहों पर की गई है. दिल राजू, जिनका असली नाम वेलमकुचा वेंकट रमना रेड्डी है, एक तेलुगु फिल्म डिस्ट्रब्यूटर और प्रोड्यूसर हैं. वह श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स नामक एक प्रोडक्शन कंपनी के मालिक हैं. 

बता दें कि हाल ही में उन्हें राज्य सरकार द्वारा तेलंगाना फिल्म विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. दिल राजू के सभी परिसरों की तलाशी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की 65 टीमें छापे मार रही हैं. 

जनवरी में दिल राजू ने दो फ़िल्में बनाईं थीं. जहां पैन-इंडिया फिल्म 'गेम चेंजर' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, वहीं उनकी दूसरी रिलीज़, 'संक्रांतिकी वस्तुन्नम', कई रिकॉर्ड तोड़ रही है और अच्छी कमाई कर रही है.

Featured Video Of The Day
Constitution Club Election 2025: ये क्लब आया कहां से? जानिए इस क्लब की शुरुआत, महत्व से जुड़ी बातें