'फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर गुमराह कर रहे धोखेबाज' : आयकर विभाग ने नौकरी के इच्‍छुक लोगों को किया सतर्क

आयकर विभाग ने ट्वीट में कहा, ‘‘विभाग में शामिल होने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर नौकरी के इच्छुक लोगों को गुमराह करने वाले धोखेबाज व्यक्तियों के झांसे में न आएं.''

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नयी दिल्ली:

आयकर विभाग (Income tax department)ने आम जनता को नौकरियों की फर्जी पेशकश करने वालों से सतर्क किया है. विभाग ने उम्मीदारों से कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) या विभाग की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध जानकारी और विज्ञापन के आधार पर ही नौकरियों के लिए आवेदन करने के लिए कहा है. आयकर विभाग ने मंगलवार को ट्वीट में कहा, ‘‘विभाग में शामिल होने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर नौकरी के इच्छुक लोगों को गुमराह करने वाले धोखेबाज व्यक्तियों के झांसे में न आएं.''

प्रत्यक्ष कर निकाय ने एक सार्वजानिक सूचना में कहा कि उसके संज्ञान में आया है कि कुछ धोखेबाज व्यक्ति आयकर विभाग में शामिल होने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करके उम्मीदवारों को गुमराह कर रहे हैं. विभाग ने कहा कि ग्रुप बी और सी श्रेणी के पदों पर सीधी भर्ती एसएससी द्वारा की जाती है और अधिसूचना/परिणाम एसएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाता है.

Advertisement
कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के परिवारों को राहत राशि मिलने में मुश्किलें

Featured Video Of The Day
Purnia में 'डायन' के नाम पर हत्या से आगे की खबर ये है | Bihar Election 2025 | Purnia Family Murder