‘ऑपरेशन बिरसा मुंडा’ के दौरान शहीद हुए कैप्टन को समर्पित युद्ध स्मारक का उद्घाटन

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास 1999 में शहीद हुए कैप्टन गुरजिंदर सिंह सूरी को समर्पित युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया गया

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
श्रीनगर:

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास 1999 में अंजाम दिये गए ‘आपरेशन बिरसा मुंडा' के दौरान शहीद हुए कैप्टन गुरजिंदर सिंह सूरी को समर्पित एक युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया. रक्षा प्रवक्ता कर्नल एमरोन मुसावी ने एक बयान में बताया कि यह स्मारक उत्तर कश्मीर के बारामूला के गुलमर्ग में अग्रिम स्थान पर है. उद्घाटन के दौरान कैप्टन सूरी के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) तेजप्रकाश सिंह सूरी मौजूद थे. चार चुलाई को कैप्टन सूरी का जन्मदिवस भी पड़ता है.

कर्नल एमरोन मुसावी ने कहा कि ‘ऑपरेशन बिरसा मुंडा' भारतीय सेना की बिहार बटालियन द्वारा नवंबर,1999 में एक पाकिस्तान चौकी को दिया गया माकूल जवाब था. उन्होंने कहा कि यह ऐसा समय था जब ऑपरेशन ‘विजय'' समाप्त हो चुका था लेकिन नियंत्रण रेखा पर अब भी सीमापार से हिंसात्मक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था. 

उन्होंने कहा कि चुस्ती एवं सावधानी पूर्वक अभियान चलाकर पाकिस्तान की पूरी चौकी को नष्ट कर दिया गया था और इसमें 17 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे. उन्होंने बताया कि अदम्य साहस और बहादुरी दिखाने के लिए कैप्टन सूरी को मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Pahalgam Terror Attack की 25 बड़ी खबरें | NDTV India