पुदुच्चेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी नहीं लड़ेंगे चुनाव, कैन्डीडेट लिस्ट से नाम गायब

दिनेश गुंडूराव ने बताया, "पूर्व मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी 2021 में पुदुच्चेरी में हो रहा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे... वह प्रचार और चुनाव प्रबंधन संभालेंगे..."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
वी. नारायणसामी ने पुदुच्चेरी की 33-सदस्यीय विधानसभा (तीन मनोनीत सदस्यों सहित) में विश्वासमत पर वोटिंग से पहले ही 22 फरवरी को इस्तीफा दे दिया था...

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के पुदुच्चेरी प्रभारी दिनेश गुंडूराव ने बताया है कि पुदुच्चेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी 2021 में हो रहा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.

दिनेश गुंडूराव ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, "पूर्व मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी 2021 में पुदुच्चेरी में हो रहा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे... वह प्रचार और चुनाव प्रबंधन संभालेंगे..."

इसी बीच, कांग्रेस पार्टी ने पुदुच्चेरी विधानसभा चुनाव के लिए 14 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. प्रमुख उम्मीदवारों में पी. सेल्वनदने केंद्रशासित प्रदेश की करदिरगमम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, और इंदिरा नगर सीट से एम. कन्नन, ओस्सुडू सीट से कार्तिकेयन तथा माहे सीट से रमेश प्रियंबद को टिकट दिया गया है.

पुदुच्चेरी की 30 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 6 अप्रैल को मतदान करवाया जाएगा. केंद्रशासित प्रदेश की 30 में से पांच सीट अनुसूचित जाति के प्रत्याशियों के लिए आरक्षित हैं. केंद्रशासित प्रदेश में कुल 10,02,589 मतदाता वोट डालने के अधिकारी हैं. पुदुच्चेरी में पूर्व मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार हाल ही में सदन का विश्वास खो बैठी थी.

वी. नारायणसामी ने 33-सदस्यीय सदन (तीन मनोनीत सदस्यों सहित) में विश्वासमत पर वोटिंग से पहले ही 22 फरवरी को इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि उससे पहले पांच कांग्रेस तथा एक द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) विधायक ने इस्तीफा दिया था, जिसकी वजह से सरकार अल्पमत में आई थी. 23 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नारायणसामी और उनके मंत्रिमंडल का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया था.

वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 15 सीटें जीती थीं, और ऑल इंडिया एन.आर. कांग्रेस ने आठ, AIADMK ने चार, DMK ने दो सीटें जीती थीं. पुदुच्चेरी में BJP एक भी सीट नहीं जीत पाई थी.

Advertisement

देखें VIDEO: पश्चिम बंगाल में TMC से BJP में आए नेताओं को टिकट देने पर नाराज़गी

Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Attack: हिंदुओं के प्रदर्शन गैर कानूनी, शामिल लोग गिरफ्तार हो सकते है: कनाडा पुलिस