पोर्न वीडियो केस में शुक्रवार तक पुलिस रिमांड में रहेंगे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा

Porn films case: कोर्ट में पुलिस ने कहा कि राज अपने हॉटशॉट ऐप के जरिए अश्लील वीडियो डील कर रहे थे. जब गहना वशिष्ठ को अरेस्ट किया गया तो उन्होंने उमेश कामत का नाम लिया.  उमेश राज कुंद्रा के पूर्व पीए हैं. उमेश कामत ने पुलिस को राज कुंद्रा के इस रैकेट में शामिल होने के बारे में बताया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पोर्न फिल्म्स केस : 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रहेंगे राज कुंद्रा
मुंबई:

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को कोर्ट ने 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. दरअसल, मुंबई की क्राइम ब्रांच ने राज को अश्लील फिल्में बनाने और विदेशी ऐप के जरिए बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. राज कुंद्रा जिस केस में गिरफ्तार हुए हैं, वह इसी साल फरवरी में सामने आया था. कोर्ट में पुलिस ने कहा कि राज अपने हॉटशॉट ऐप के जरिए अश्लील वीडियो डील कर रहे थे. जब गहना वशिष्ठ को अरेस्ट किया गया तो उन्होंने उमेश कामत का नाम लिया.  उमेश राज कुंद्रा के पूर्व पीए हैं. उमेश कामत ने पुलिस को राज कुंद्रा के इस रैकेट में शामिल होने के बारे में बताया.

कैसे कसा राज कुंद्रा पर शिकंजा? 

-पॉर्नोग्राफ़ी मामले में साल के शुरुआत से हो रही गिरफ़्तारियां 

-अब तक मुंबई पुलिस ने की कुल 9 गिरफ़्तारियां 

-कुंद्रा को प्रॉपर्टी सेल के ऑफ़िस में पूछताछ के बाद गिरफ़्तार किया 

-कुंद्रा को उमेश कामत के  बयान के  बाद गिरफ़्तार किया   

-उमेश कामत ने माना वो करता था राज कुंद्रा के लिए काम 

-उमेश अश्लील वीडियो को UK की फ़र्म में अपलोड के लिए भेजता था 

-उस UK की फ़र्म में है राज कुंद्रा की हिस्सेदारी

पुलिस के मुताबिक- राजकुंद्रा ही अश्लील फिल्मों के रैकेट के मुख्य साजिशकर्ता थे. इसके लिए यूके में कंपनी बनाई गई. उसका ऐप बनाया गया. मुंबई में भी इससे जुड़ी शूटिंग की जाती थीं. शॉर्ट अश्लील फिल्मों को वी ट्रांसफर के जरिए यूके की कंपनी के सर्वर पर अपलोट किया जाता था. आरोप है कि इस रैकेट के लिए राज कुंद्रा ने फाइनेंस की व्यवस्था की थी.

मामला उजागर होने पर बहुत सी पीड़ित लड़कियों ने पुलिस के पास आकर उनसे जबर्दस्ती और ब्लैकमेल करके काम करवाने का आरोप लगाया. कुछ टीवी अभिनेत्रियों ने भी बयान दिए थे. ये पहला विवाद नहीं है. इससे पहले भी राज कुंद्रा जांच के घेरे में आ चुके हैं. ईडी भी उनसे पहले पूछताछ कर चुकी है. अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची की प्रोपर्टी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत आईपीएल मैच फिक्सिंग में भी राज का नाम आ चुका है. ठाणे के चीटिंग मामले में भी उनसे पूछताछ हो चुकी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: अचानक क्या हुआ जो Chirag Paswan को Nitish Kumar पसंद आने लगे? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article